Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chamba News: सिविल अस्पताल भरमौर को मिले चार एक्सपर्ट, मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 01:54 PM (IST)

    भरमौर के सिविल अस्पताल में चार विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति से मरीजों को अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। विधायक डॉ. जनक राज ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी जिसके बाद सरकार ने ये नियुक्तियां की हैं। स्त्री रोग विशेषज्ञ एनेस्थीसिया विशेषज्ञ रेडियोलॉजिस्ट और बाल रोग विशेषज्ञ अब अस्पताल में अपनी सेवाएं देंगे। डॉ. जनक राज ने उच्च न्यायालय का आभार व्यक्त किया

    Hero Image
    सिविल अस्पताल भरमौर को मिले चार विशेषज्ञ, मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा

    संवाद सहयोगी, भरमौर। सिविल अस्पताल में मरीजों को अब पहले से बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। भरमौर अस्पताल को चार विशेषज्ञ मिले हैं। इनमें से स्त्री रोग विशेषज्ञ (गायनी), एनस्थिसिया(बेहोशी), रेडियोलाजी तथा चाइल्ड स्पेशलिस्ट शामिल हैं।

    जबकि, दो डॉक्टर व दो नर्सों ने पहले ही तैनाती ले ली है। भरमौर उपमंडल में चिकित्सकों के रिक्त पदों को सरकार द्वारा न भरे जाने पर स्थानीय विधायक डॉ. जनक राज ने उच्च न्यायालय में गत मई माह में जनहित याचिका दायर की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद न्यायालय ने सरकार को भरमौर में चिकित्सकों के खाली पद भरने के आदेश दिए थे। पद भरे जाने पर विधायक डॉ. जनक राज ने उच्च न्यायालय का आभार व्यक्त किया है। डॉ. जनक राज के मुताबिक पांच वर्ष पूर्व भरमौर क्षेत्र में चिकित्सक का एक भी पद खाली नहीं था।

    वर्ष 2022 में सरकार बदलते ही इस क्षेत्र में तैनात चिकित्सक, पैरा मैडिकल स्टाफ सहित नर्सों के पद रिक्त होने लगे। स्थिति यह हो गई कि नागरिक अस्पताल भरमौर जहां 11 चिकित्सक थे, वहां मात्र दो चिकित्सक रह गए थे।

    इस पर उन्होंने राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी अनदेखी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।

    उन्होंने एक लोकहित याचिका दायर कर मांग की थी कि भरमौर उपमंडल में सभी रिक्त डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की नियुक्ति तुरंत की जाए। याचिका में उल्लेख किया गया था कि भरमौर चंबा जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर एक दुर्गम क्षेत्र है, वहां एक सिविल अस्पताल, एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 19 उप-स्वास्थ्य केंद्र हैं।

    याचिका में बताया गया था कि भरमौर सिविल अस्पताल 21 बिस्तर वाला अस्पताल है, जहां हर महीने 2000 से अधिक ओपीडी मरीज आते हैं और हर दिन औसतन 150 मरीज देखे जाते हैं। अस्पताल में 11 डॉक्टरों के पद स्वीकृत हैं। लेकिन, केवल दो डॉक्टर कार्यरत हैं, जिससे उनपर क्षमता से अधिक कार्यभार है। ऐसे में याचिका

    पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने सरकार को उपमंडल भरमौर में खाली चल रहे डॉक्टरों व स्टाफ के पदों को भरने के आदेश दिए थे। उधर, विधायक डॉ. जनक राज ने कहा कि डॉक्टरों के मिलने से भरमौर में स्वास्थ्य सेवाएं पहले से बेहतर होने की उम्मीद जगी है।