शास्त्रीय संगीत में अविनाश व तनु का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
शिक्षा खंड बनीखेत के तहत बीआसीसी कार्यालय में खंडस्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया।

संवाद सहयोगी, डलहौजी : शिक्षा खंड बनीखेत के तहत बीआसीसी कार्यालय में खंडस्तरीय कला उत्सव का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया। बीआरसीसी सुरेंद्र पाल ठाकुर ने बताया कि कला उत्सव का शुभारंभ खंड परियोजना अधिकारी जेपी ठाकुर ने किया।
जेपी ठाकुर ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों के आयोजन से विद्यार्थियों को प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए उपयुक्त मंच मिलता है। बीआरसीसी सुरेंद्र ठाकुर सहित उन सभी विद्यालयों के अध्यापक व प्रतिभागी बधाई के पात्र हैं जिन विद्यालयों के विद्यार्थियों ने कला उत्सव में हिस्सा लिया। कला उत्सव के दौरान विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने नृत्य व गायन किया। कला उत्सव में इस वर्ष नौ कलाओं को शामिल किया गया। इनमें शास्त्रीय संगीत, लोकगीत, शास्त्रीय नृत्य, लोकनृत्य, चित्रकला, खिलौने बनाने की कला आदि शामिल हैं। विद्यार्थियों ने वीडियो बनाकर विद्यालयों के माध्यम से कला उत्सव प्रतियोगिता के लिए भेजे।
शास्त्रीय संगीत में छात्र वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलेरा के अविनाश व छात्रा वर्ग में तनु ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। शास्त्रीय नृत्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनीखेत की शालिनी व लोकनृत्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेल की नताशा ने जिलास्तर की प्रतियोगिता में स्थान बनाया। लोकगीत छात्र वर्ग में उच्च विद्यालय बैली के अतुल ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। द्वि आयामी कला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाथरी के करण व उच्च विद्यालय गरंगड की प्रगति शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया। त्रि आयामी कला में उच्च विद्यालय बैली के आदित्य व राखी ने बाजी मारी। खिलौने बनाने में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेल की दामिनी व राजकीय उच्च विद्यालय गरंगड के विशाल का चयन जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। जेपी ठाकुर व सुरेंद्र ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।