चंबा में उद्यान विभाग द्वारा लगाए गए सेब के बगीचे की नीलामी संपन्न, 3.50 लाख में लगी सबसे महंगी बोली
चंबा के सलूणी में उद्यान विभाग द्वारा लगाए गए सेब के बगीचे की नीलामी हुई। तीसा के कलीम मोहम्मद ने 3.50 लाख रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाई जिसे स्वीकार किया गया। अधिकारियों का कहना है कि ऐसी नीलामियों से राजस्व में वृद्धि होती है और स्थानीय किसानों को प्रोत्साहन मिलता है।

संवाद सहयोगी, सलूणी। उपमंडल सलूणी के किलोड़ में उद्यान विभाग द्वारा लगाए गए सेब के बगीचे की नीलामी संपन्न हुई। नीलामी में कई बोलीदाताओं ने भाग लिया, जिसमें सबसे अधिक बोली तीसा के कलीम मोहम्मद ने 3,50,000 रुपये लगाई।
सेब की गुणवत्ता और मात्रा को ध्यान में रखते हुए समिति ने इस बोली को स्वीकार किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।