Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोगिदर एबीवीपी चंबा इकाई के अध्यक्ष

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 10 Nov 2021 06:32 PM (IST)

    संवाद सहयोगी चंबा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चंबा की ओर से बैठक का आयोजन किया। बैठक क ...और पढ़ें

    Hero Image
    जोगिदर एबीवीपी चंबा इकाई के अध्यक्ष

    संवाद सहयोगी, चंबा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चंबा की ओर से बैठक का आयोजन किया। बैठक के दौरान जिला संगठन मंत्री शशि शंकर भी मौजूद रहे। इस दौरान विद्यार्थी परिषद की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई का गठन किया गया। चुनाव अधिकारी जिला एसएफडी संयोजक ढाल सिंह की ओर से नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए जोगिदर शर्मा को इकाई अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा प्रवीण को इकाई सचिव, विनोद ठाकुर इकाई उपाध्यक्ष, संजय ठाकुर, रमेश, काजल शर्मा, जिया राणा, मोनिका, रविंद्र इकाई सह सचिव ईश्वर सिंह, विकास आर्य, लेखराज, अभिषेक, नीलम, अनिल, पामेश इकाई इंटरनेट मीडिया, मुकेश शर्मा सह इंटरनेट मीडिया प्रमुख, अमित, नजू प्रिंट मीडिया प्रमुख, मोहित भारद्वाज, सह प्रमुख,जागृति, बीए प्रमुख अरविद, बीए सह प्रमुख, शुभम करणजीत, प्रेरणा, ज्योति, बीकाम प्रमुख धीरज सह प्रमुख अंजलि, इकाई बीएससी प्रमुख हितेश, सह प्रमुख, विकास, एनएसएस प्रमुख, सिमरन एनएसएस सह प्रमुख शिवानी, कन्नु, महक खेल प्रमुख प्रदीप सह प्रमुख रघुबीर,अनीता, धीरेन्द्र, इकाई एसएफडी प्रमुख जतिन ठाकुर एसएफडी इकाई सह संयोजक, साहिल, ममता, जीनत, एसएफडी संयोजक, अंशुल, एसएफएस सह संयोजक, बबीता, मुस्कान, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक अंजलि, और सह संयोजक अभिषेक भारद्वाज, मोहित भारद्वाज, पल्लवी, छात्र उद्घोष संयोजक, जिवेश, सह संयोजक, संजीव, निशांत, युगल, कोषाध्यक्ष, राहुल, सह कोषाध्यक्ष, शुभम, अजय, रक्त बैंक प्रमुख, पम्मी,सह रक्त बैंक प्रमुख, निशा, भुवनेश, दीपक, इकाई जनजाति प्रमुख, मनदीप शर्मा, सह जनजातीय संयोजक, कमलेश, पमेश , इकाई छात्रा प्रमुख, मनीषा, सह छात्रा प्रमुख डिपल, अंकिता, तमन्ना, विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में कामिनी, लेखराज, अंजलि लकी और कार्यकारिणी सदस्य के रूप में वीरेंद्र, भावना, विशाल, रोहित, धीरू, गौतम, हिम्मत, हिमांशु, हितेश, ईशिता, कन्नु, अजू, प्रिस, राहुल, नंदू आदि कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपा गया। जिला संगठन मंत्री शशि शंकर ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और युवा की भूमिका इस देश में बहुत महत्वपूर्ण है भारत विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति वाला देश है, और इसे बचाए रखना हमारा मौलिक कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही युवाओं को एक अच्छी दिशा देने का काम कर रहा है। और युवाओं में शिक्षा जीवन के लिए जीवन वतन के लिए यह भाव विकसित कर रहा है। विद्यार्थी परिषद ने कोरोना काल में भी समाज की सहायता के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जो कि आगे भी जारी रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें