चंबा में अनियंत्रित होकर रावी नदी में गिरी डॉक्टरों की कार, एक की मौत और दो घायल; युवती लापता
चंबा-पठानकोट एनएच पर परेल घार में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार एक इंटर्न की मौत हो गई और एक युवती रावी नदी में बह गई। पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के चार चिकित्सा स्नातक प्रशिक्षु घर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ। कार के रावी नदी में गिरने से अखिलेश नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इशिका नदी में बह गई।

जागरण संवाददाता, चंबा। चंबा-पठानकोट एनएच पर रविवार सुबह करीब 3 बजे परेल घार में स्विफ्ट कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से इसमें सवार एक चिकित्सा स्नातक प्रशिक्षु (इंटर्न) की मौत हो गई, जबकि एक इंटर्न युवती रावी नदी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गई।
इस दुर्घटना में दो चिकित्सा स्नातक प्रशिक्षु (इंटर्न) घायल हुए हैं। घायलों का मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के चार चिकित्सा स्नातक प्रशिक्षु घर की ओर वापिस लौट रहे थे।
इसी दौरान परेल के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर नीचे रावी नदी में जा गिरी। परिणामस्वरूप इसमें सवार अखिलेश वासी गांव बड़सर जिला हमीरपुर की मौके पर मौत हो गई, जबकि इशिका वासी रोहडू जिला शिमला नदी के तेज बहाव में बह गई। घायलों में रिशांत मस्ताना जिला शिमला ओर दिव्यांक जिला सोलन शामिल हैं।
परेल घार के पास एक स्विफ्ट कार के रावी नदी में गिरने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। कार में सवार चार चिकित्सा स्नातक प्रशिक्षु (इंटर्न डॉक्टर)थे। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई है, जबकि एक युवती नदी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गई है। दो घायल युवकों का उपचार मेडिकल कॉलेज चंबा में चल रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घटना को लेकर नियमानुसार मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।- अभिषेक यादव, एसपी चंबा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।