Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डलहौजी में होटल 90 फीसद बुक, रात 10 बजे बाद नहीं बजेगा डीजे

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 30 Dec 2021 05:22 PM (IST)

    नववर्ष के स्वागत के लिए पर्यटन नगरी डलहौजी तैयार हो गई है। यहां के 90 फीसद होटल बुक हो चुके हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    डलहौजी में होटल 90 फीसद बुक, रात 10 बजे बाद नहीं बजेगा डीजे

    विशाल सेखड़ी, डलहौजी

    नववर्ष के स्वागत के लिए पर्यटन नगरी डलहौजी तैयार हो गई है। डलहौजी के होटलों में नववर्ष का स्वागत करने व जश्न मनाने के लिए विशेष तैयारियां कर ली गई हैं। कोरोना प्रोटोकाल के पालन के साथ इस वर्ष भी 31 दिसंबर को नववर्ष का स्वागत हर्षोल्लास से होगा। डलहौजी के अधिकतर होटल 90 फीसद अग्रिम बुक हो चुके हैं। हालांकि होटलों में डीजे रात 10 बजे के बाद नहीं बजेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यटक रात 10 बजे के बाद बिना ऊंची आवाज किए पार्टी कर सकेंगे। डलहौजी के प्रमुख होटलों में 31 दिसंबर की शाम को होने वाली पार्टियों के दौरान पर्यटक विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे । बेस्ट कप्पल, बेस्ट डांसर, मिस्टर एंड मिस न्यू इयर प्रतियोगिताएं

    डलहौजी में पर्यटकों के लिए होटल संचालकों की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। बेस्ट कप्पल, बेस्ट डांसर, मिस्टर एंड मिस न्यू इयर सहित अन्य कई मनोरंजक प्रतियोगिताएं होंगी। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को होटल संचालकों की ओर से तरह-तरह के आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इन पुरस्कार के संबंध में होटल संचालकों ने अपनी वेबसाइट पर भी प्रचार किया है। होटल संचालकों द्वारा पर्यटकों को पुरस्कार के तौर पर मनाली, कसौली व शिमला आदि पर्यटन स्थलों के होटलों में ठहराव के गिफ्ट वाउचर आदि दिए जाएंगे। कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से करना होगा पालन

    नववर्ष का जश्न डलहौजी में मनाने के लिए हर वर्ष हजारों पर्यटक पहुंचते हैं। इस वर्ष भी नववर्ष के जश्न के लिए पर्यटकों ने होटलों में अग्रिम बुकिग करवा रखी है। इस कारण 31 दिसंबर को पर्यटन नगरी डलहौजी पर्यटकों से पूरी तरह पैक होगी। हालांकि कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर होटल संचालकों को सुनिश्चित करना होगा कि नववर्ष के स्वागत के लिए होने वाली पार्टियों में शामिल पर्यटक कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। पैकेज में डीजे पार्टी व खाना-पीना शामिल

    नववर्ष की पूर्व संध्या पर डलहौजी के होटलों में पार्टियों के लिए दो हजार से पांच हजार रुपये तक के आकर्षक पैकेज पर्यटकों को दिए जा रहे हैं। पैकेज में डीजे पार्टी सहित खाना-पीना शामिल है।

    बनीखेत, बाथरी, देविदेहरा व बोंखरी में भी रुक सकते हैं पर्यटक

    डलहौजी में गांधी चौक, सुभाष चौक व बस स्टैंड के समीप पार्किंग स्थल उपलब्ध हैं। कई स्थानों पर वाहनों को पार्क करने के लिए येलो लाइन एरिया चिह्नित है। डलहौजी में 31 दिसंबर को होटल पूरी तरह पैक हो जाने पर पर्यटक बनीखेत, बाथरी, देविदेहरा, बोंखरी मोड़ आदि क्षेत्रों के होटलों में भी रात्रि ठहराव कर सकते हैं।

    नववर्ष के स्वागत के लिए डलहौजी के अधिकतर होटल 90 फीसद तक अग्रिम पैक हो चुके हैं। 31 दिसंबर की शाम को होटलों में पार्टी आयोजित की जाएगी। होटलों में कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा ताकि पर्यटक कोरोना से सुरक्षित रहते हुए हषोल्लास से नववर्ष का स्वागत कर सकें।

    -हरप्रीत सिंह (मोनू), महासचिव, होटल एसोसिएशन डलहौजी

    नववर्ष की पूर्व संध्या पर डलहौजी में काफी पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में कानून व्यवस्था चाक चौबंद रखने, कोरोना प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित करवाने व यातायात प्रबंधन के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पुलिस थाना डलहौजी के लगभग 70 पुलिस कर्मचारियों के अलावा 30 अतिरिक्त पुलिस कर्मचारियों को पर्यटन नगरी में तैनात किया गया है। पर्यटकों को अपने वाहन होटलों की पार्किंग सहित, नगर परिषद डलहौजी के पार्किंग स्थलों व यलो लाइन एरिया में ही पार्क करने होंगे। पुलिस कर्मचारी नियमित गश्त करेंगे। गश्त के दौरान कोरोना प्रोटोकाल व यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी।

    -विशाल वर्मा, डीएसपी, डलहौजी