होशियारपुर के तीन युवकों से चंबा में 8.50 लाख बरामद
चंबा के चुवाड़ी में पुलिस ने पंजाब की एक गाड़ी से साढ़े आठ लाख रुपये बरामद किए हैं। इनमें 500 व 1000 के नोट शामिल हैं।
चुवाड़ी [जेएनएन] : जिला चंबा के चुवाड़ी में पुलिस ने पंजाब की एक गाड़ी से साढ़े आठ लाख रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने गाड़ी में मौजूद तीन युवकों से पूछताछ शुरू कर दी है। यह युवक अपने आप को पंजाब के एक टॉल टेक्स बैरियर के कर्मचारी बता रहे हैं। इनसे 500 व 1000 के नोट शामिल हैं। इस करेंसी को पंजाब के होशियारपुर से चुवाड़ी की तरफ लाया जा रहा था कि चुवाड़ी के सुदली चौक में चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से यह राशि बरामद की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि इस राशि को कहां ले जाया जा रहा था। इससे पहले भी बनीखेत में 24 लाख तथा मंडी में 76 लाख रुपये की बरामदगी हो चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।