बकाणी पंचायत में मनरेगा बजट की दी जानकारी
संवाद सूत्र, मैहला : ग्राम पंचायत बकाणी के गांव कलेला में वीरवार को एक्शनएड व यूरोपियन यूनिय
संवाद सूत्र, मैहला : ग्राम पंचायत बकाणी के गांव कलेला में वीरवार को एक्शनएड व यूरोपियन यूनियन के सहयोग से बजट विशलेषण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पंचायत बजट के बारे में विशलेषण किया गया तथा बजट के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान लोगों को बताया गया कि प्रत्येक वित्तीय वर्ष में हर पंचायत को बजट आता है और खर्च किया जाता है। जो भी बजट पंचायतों द्वारा खर्च किया जाता है उसका ब्योरा प्रत्येक ग्राम सभा की बैठक में ग्रामसभा कोरम को पंचायत सचिव द्वारा प्रस्तुत किया जाता है। इसमें ग्राम सभा सदस्य अपनी राय पेश कर सकता है और जिस कार्य के लिए जो बजट आया है उसका सही उपयोग करवा सकते हैं। पंचायत में लाखों रुपये का बजट आता है और खर्च हो जाता है, लेकिन विकासात्मक कार्य नाम मात्र के ही होते हैं। इसलिए प्रत्येक ग्रामसभा सदस्य का यह कर्तव्य है कि वह प्रत्येक ग्राम सभा में जाकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और ग्रामीण विकास योजना में अपनी संपूर्ण योगदान देकर अच्छी योजना तैयार करके गांव के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चत करें। बैठक में अशोक कुमार, सुमित्रा देवी, सीमा देवी, सुनील कुमार, पूर्ण चंद, अजय कुमार, मालती देवी, ब्यासो देवी, इच्छा देवी समेत 38 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।