पंचायत में आए बजट पर करें सवाल
संवाद सहयोगी, चंबा : एक्शनएड व यूरोपियन यूनियन के सहयोग से वीरवार को ग्राम पंचायत पलूहीं के कलोता वा
संवाद सहयोगी, चंबा : एक्शनएड व यूरोपियन यूनियन के सहयोग से वीरवार को ग्राम पंचायत पलूहीं के कलोता वार्ड में एक दिवसीय बजट विश्लेषण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान यूनियन के सदस्यों द्वारा लोगों को पंचायतों में आने वाले बजट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पंचायतों में मनरेगा, ब्लॉक व जिलास्तरीय बजट, विधायक व सांसद निधि के अलावा पंचायत के पास निधि एकत्रित होती है। लोग बजट के बारे में पंचायत प्रतिनिधियों से सवाल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत में विकास कार्यो के लिए जो बजट आता है, वह जनता का ही बजट होता है। इसलिए आने वाले बजट की सभी लोगों को जानकारी होनी चाहिए। इस बजट का सही कार्यों पर खर्च होना चाहिए। बैठक में चूहड़ू राम, अशोक कुमार, वार्ड पंच सीमा कुमारी, मनोज ¨सह, दीनानाथ, कल्याण ¨सह, राधा देवी, किरण भारती, ओमी, काजल, ममता, हितेश्वरी, मनीषा सहित करीब 50 लोग मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।