लुडेरा में बताई सरकारी योजनाएं
संवाद सहयोगी, चंबा : संतोष जागृति कला मंच लुडेरा की ओर से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी क
संवाद सहयोगी, चंबा : संतोष जागृति कला मंच लुडेरा की ओर से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए आयोजित पांच दिवसीय कैंप का समापन रविवार को किया गया। रविवार को ग्राम पंचायत जांघी व मैहला में लोगों को गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस पांच दिवसीय कैंप के दौरान संतोष जागृति कला मंच लुडेरा ने ग्राम पंचायत सिलाघ्राट, जडेरा, कीड़ी, परौथा, गुआड़, सराहन, सुंगल, बाट समेत दस पंचायतों में लोगों को जानकारी दी गई। कैंप का आयोजन एक्शन एड के सौजन्य से फोक मीडिया संतोष जागृति कला मंच लुडेरा ने किया। इस मौके पर संस्था के संयोजक रफी मोहम्मद मौजूद रहे। कलाकार संतोष, दीक्षा, कांता, राजन, रत्न, सोनू, अशोक, विपिन, दुनी चंद ने प्रस्तुति दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।