Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामसभा में बाल विवाह के प्रति करें जागरूक

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 25 Jun 2017 01:01 AM (IST)

    संवाद सहयोगी, चंबा : एक्शनएड एसोसिएशन संस्था ने यूरोपियन यूनियन के सहयोग से शनिवार को जिला मुख्यालय

    ग्रामसभा में बाल विवाह के प्रति करें जागरूक

    संवाद सहयोगी, चंबा : एक्शनएड एसोसिएशन संस्था ने यूरोपियन यूनियन के सहयोग से शनिवार को जिला मुख्यालय में पंचायत प्रतिनिधियों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें एसोसिएशन के समन्वयक विपिन कुमार तथा पंचायती राज विभाग से सेवानिवृत्त भूपेंद्र शर्मा की ओर से विभिन्न पंचायतों से आए प्रधान, उपप्रधान तथा वार्ड पंचों को पंचायत की शक्तियों के बारे में अवगत करवाया गया। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि ग्रामसभा से पूर्व उप ग्राम सभा करवाई जानी बहुत जरूरी है। उपग्रामसभा वार्ड में ही होती है, वहां पर सभी गांववासी आसानी से आ सकते हैं। महिला व बुजुर्ग पंचायत स्तर पर ग्रामसभा में कम आते हैं। इस कारण उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है। हर ग्रामसभा में आय व व्यय के बारे में लोगों को अवगत करवाना चाहिए। ग्रामसभा में सामाजिक अंकेक्षण भी करना चाहिए, ताकि प्रत्येक कार्य में पारदर्शिता बनी रहे। ग्रामसभा का एजेंडा हर प्रत्येक परिवार तक ग्रामसभा से पहले पहुंचना चाहिए। लोगों को जन्म, मृत्यु व बाल विवाह के बारे में लोगों को जागरूक करना चाहिए। प्रत्येक घर में शौचालय हो, बीपीएल सूची में पात्र परिवारों का चयन हो। ग्रामसभा के बारे में सभी लोगों को ज्ञान होना बहुत जरूरी है। सभी लोगों को ग्रामसभाओं में अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि पंचायतों में विकास कार्यो को तेजी के साथ करवाया जा सके। गांवों के विकास की रूपरेखा ग्रामसभा के माध्यम से ही तैयार की जाती है। इसलिए सभी लोगों को विकास की रूपरेखा को तैयार करने में अहम भूमिका निभानी चाहिए। अक्सर देखा जाता है कि ग्रामसभा में कोरम ही पूरा नहीं होता है, जिस कारण विकास कार्यो पर इसका प्रभाव पड़ता है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि ग्रामसभाओं में कोरम पूरा करने के लिए लोगों को प्रेरित करें तथा विकास कार्यो में पारदर्शिता लाएं ताकि गांवों का विकास तेजी से हो सके। इस मौके पर मोहम्मद रफी, अशोक कुमार, प्रधान मुनो देवी, रा¨जद्र ¨सह, हसनदीन, उपप्रधान नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें