Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यशाला में ग्रामीणों ने जाने वन अधिकार

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 20 Jun 2017 07:22 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, चंबा : जिला मुख्यालय में एक्शनएड व यूरोपियन यूनियन के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय पंचायत

    कार्यशाला में ग्रामीणों ने जाने वन अधिकार

    संवाद सहयोगी, चंबा : जिला मुख्यालय में एक्शनएड व यूरोपियन यूनियन के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय पंचायती राज कार्यशाला का समापन मंगलवार को हुआ। कार्यशाला के अंतिम दिन वन अधिकार अधिनियम पर चर्चा हुई। इस दौरान ग्रामीणों को जानकारी दी गई कि वन अधिकार अधिनियम के तहत सभी अपने-अपने गांव की कमेटियां बनाकर दावे पेश करवाएं ताकि वन अधिकार अधिनियम का उद्देश्य पूरा हो सके। इसके अलावा उपग्रामसभा, ग्रामसभा व महिला ग्रामसभा के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस दौरान अवगत करवाया गया कि जैसे ग्राम पंचायत में प्रधान की शक्तियां होती हैं, वैसे ही वार्ड पंच की भी अपने वार्ड में उसी प्रकार की शक्तियां होती हैं। इसीलिए वार्ड पंच का यह कर्तव्य है कि वह वर्ष में दो बार उपग्रामसभा का आयोजन करके वार्ड की दिक्कत पर प्रस्ताव तैयार करके ग्रामसभा में पास करवाएं। योजना बनाते समय सभी परिवारों की भागीदारी सुनिश्चित करवाए, ताकि सभी लोगों की ग्रामीण विकास योजना में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो सके। कार्यशाला में पीडीएस विभाग से आई ज्योति देवी ने डिपो में मिलने वाले राशन की गुणवत्ता व मात्रा के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि लोगों को पंचायती राज समेत अन्य योजनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए इस प्रकार के शिविर चलाए जा रहे हैं, ताकि सभी लोगों को पंचायती राज सहित सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सके। इस अवसर पर अशोक, विपन कुमार, चुहड़ू राम, किशन चंद, रफी, मनोज कुमार, शीना, सुमित्रा, दुर्गो देवी, रोशनी, कुंता, याकूब, सकीना, शोभा समेत 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें