Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में पंजूण स्कूल ने झटका पहला स्थान

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 16 May 2017 05:46 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, चंबा : राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला लुडेरा में एक्शनएड एसोसिएशन एवं यूरोपियन यूनिय

    प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में पंजूण स्कूल ने झटका पहला स्थान

    संवाद सहयोगी, चंबा : राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला लुडेरा में एक्शनएड एसोसिएशन एवं यूरोपियन यूनियन के सहयोग प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें लुडेरा, सुंगल, कोह व पंजूण स्कूल के 20 बच्चों सहित कोह स्कूल की मुख्याध्यापक आशा कुमारी, पंजूण स्कूल प्रभारी निर्मला कुमारी, लुडेरा स्कूल की सीएचटी कंचन शर्मा आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम में सुंगल पंचायत के प्रधान भुवनेश कुमार मुख्यातिथि थे। प्रश्नोतरी स्पर्धा के तीन राउंड हुए। इसमें पहला राउंड सामान्य ज्ञान, दूसरा बजर राउंड तथा तीसरा क्विक आंसर राउंड हुआ। इसमें पंजूण स्कूल ने पहला, लुडेरा स्कूल ने दूसरा, सुंगल स्कूल ने तीसरा तथा कोह स्कूल ने चौथा स्थान हासिल किया। लुडेरा स्कूल से चैतन, सुजन, अभय तथा राधिका, कोह स्कूल से प्रियंका, रिपाली, समीना तथा अमित, पंजूण स्कूल से सुशील, अंशिका, विशाल, बंदना, सुंगल स्कूल से रविया, कशिश, पियूश व निशांत आदि को एक्शनएड टीम ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विपन कुमार, चूहड़ू राम, शोभा कुमारी, मोहम्मद रफी, अशोक कुमार, शीना बेगम तथा सकीना समेत कई लोग मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें