अनुराग व सत्ती को ज्ञापन सौपेंगे बीज विक्रेता
संवाद सहयोगी, ऊना : जिला के कीटनाशक व बीज विक्रेताओं को लाइसेंस नवीनीकरण में कठिनाई का सामना करना पड़ ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, ऊना : जिला के कीटनाशक व बीज विक्रेताओं को लाइसेंस नवीनीकरण में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। हिमफैड के डायरेक्टर मुकेश जसवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के कृषि विभाग की ओर से कीटनाशक नियम 1971 में किए गए संशोधन से कीटनाशक विक्रेताओं को लाइसेंस नवीनीकरण के लिए रसायन विज्ञान व वनस्पति विज्ञान में स्नातक होना अनिवार्य किया गया है। इससे जिला ऊना के साथ-साथ प्रदेशभर के कीटनाशक विक्रेताओं को अपना और परिवार का पालन पोषण करने के लिए परेशानी हो रही है। मुकेश जसवाल ने कहा कि सभी कीटनाशक एवं बीज विक्रेताओं के लिए केंद्र सरकार से उचित कदम उठाने के लिए प्रदेश सरकार के माध्यम से आग्रह करेंगे। लाइसेंस नवीनीकरण में केंद्र सरकार से नियमों में थोड़ी राहत देने के लिए सांसद अनुराग ठाकुर व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती को मांग पत्र सौपेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।