Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजिंडू पंचायत के नसीब में नहीं भाग्यरेखा

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jun 2022 08:22 PM (IST)

    संवाद सहयोगी साहो विधानसभा क्षेत्र चंबा की रजिडू पंचायत के 11 गांव आज भी सड़क सुविधा से व ...और पढ़ें

    Hero Image
    रजिंडू पंचायत के नसीब में नहीं भाग्यरेखा

    संवाद सहयोगी, साहो : विधानसभा क्षेत्र चंबा की रजिडू पंचायत के 11 गांव आज भी सड़क सुविधा से वंचित हैं। आलम यह है कि गांव की करीब एक हजार से अधिक आबादी को अपनी बुनियादी जरूरतों के लिए कठिन परिस्थितियों से होकर गुजरना पड़ता है। गांव से सड़क तक पहुंचने के करीब आठ किलोमीटर का पैदल सफर करना पड़ता है। यह सफर पगडंडियों से तय होता है। ऐसे स्थानों पर यदि जरा सा पांव फिसल जाए तो जान पर बन आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत के रजिडू, गल्ह, बिन्नू, मुकलैली, बनोटू, धार, कंडा, रूंठा, खरगा, छौ, तथा टिटनू आदि गांव के लोगों ने सड़क की मांग प्रधानमंत्री नरेन्द्र से की थी। इसके बाद सड़क निर्माण के संबंध में औपचारिकताएं पूरी करवाने की दिशा में काम शुरू हुआ था। इसके बावजूद आज दिन तक सड़क सुविधा नहीं मिल पाई है। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाता है तो उसे अस्पताल तक ले जाने के लिए काफी मुश्किलें पैदा हो जाती हैं। पहले आठ किलोमीटर का पैदल सफर मरीज को पालकी पर या पीठ पर उठाकर किया जाता है, जिसके बाद एंबुलेंस या गाड़ी मिल पाती है।

    गांव के बच्चे आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई करने के बाद या तो कुड़था या साहो स्कूल में दाखिला लेते हैं, जहां वे किराये पर कमरा लेकर रहते हैं। इसके अलावा गृह निर्माण सामग्री को घोड़े-खच्चरों के माध्यम से ले जाना पड़ता है, जिसमें काफी खर्च आता है।

    ------ ग्राम पंचायत रजिडू के 11 गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने की दिशा में अभी तक कुछ खास प्रयास नहीं किए गए हैं, जिससे ग्रामीणों की दिक्कतें हल होने का नाम नहीं ले रही हैं। लोगों की समस्याओं का जल्द हल किया जाए।

    देसराज, स्थानीय निवासी।

    ---------

    ग्रामीणों की ओर से पिछले काफी समय से सड़क निर्माण की मांग को प्रमुखता के साथ उठाया जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद अभी तक महज निराशा ही हाथ लगी है। सरकार जल्द ग्रामीणों की मांग को पूरा करे।

    जोगिद्र सूद, प्रधान ग्राम पंचायत रजिडू।

    ----------------

    रजिडू पंचायत के उक्त गांव के लोगों की समस्याओं का हल तब तक नहीं हो सकता है जब तक सभी गांव सड़क सुविधा से नहीं जुड़ जाते हैं। सरकार से मांग है कि जल्द सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए।

    आसो राम, स्थानीय निवासी।

    --------------------

    सड़क के अभाव में जब भी कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाता है तो उसे अस्पताल पहुंचाना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं रहता। ऐसी हालत में या तो उसे पीठ पर या फिर पालकी पर उठाकर अस्पताल ले जाया जाता है।

    राजिद्र देवल, स्थानीय निवासी।

    ---------------------

    उक्त गांव को सड़क से जोड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। डेढ़ किलोमीटर सड़क के लिए डीपीआर तैयार हो चुकी है। तीन लोगों ने अपनी जमीन विभाग के नाम नहीं करवाई गई है। लोगों से अपील है कि जल्द इस प्रक्रिया को निपटाएं।

    नितेन महाजन, कनिष्ठ अभियंता लोनिवि।

    -----------------

    गांव-गांव को सड़क सुविधा से जोड़ना मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगवाई वाली प्रदेश सरकार सहित मेरी प्राथमिकता में शुमार है। लोगों से अपील है कि सड़क के लिए जमीन विभाग के नाम करवाएं ताकि सभी को लाभ मिल सके।

    पवन नैयर, सदर विधायक चंबा।