Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार रजिस्टर में छोटी हो गई बड़ी बहन

    By Edited By:
    Updated: Sat, 25 May 2013 01:21 AM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण प्रतिनिधि, चंबा : परिवार रजिस्टर ने बड़ी बहन को छोटी बना दिया। यही नहीं जिस युवक की बहन को छोटी बनाया गया है उसकी जन्मतिथि भी परिवार रजिस्टर में गलत दर्ज है। अब इसमें गलती किसकी है यह कोई नहीं जानता। लेकिन इसकी सच्चाई जानने के एसडीएम चंबा ने निर्देश जरूर जारी कर दिए हैं, ताकि जांच के बाद इसे दुरुस्त किया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहू घरेड निवासी गुलाम हुसैन पुत्र मुसा ने इस संबंध में एसडीएम चंबा के समक्ष प्रमाणपत्र प्रस्तुत कर इसे सही किए जाने की मांग की है। 'दैनिक जागरण' के साथ बातचीत में साहू घरेड निवासी गुलाम हुसैन पुत्र मुसा ने स्पष्ट किया कि जब वह छोटी उम्र का था तो उसके माता-पिता का निधन हो गया था और वह अपनी बड़ी बहन मीर बीबी के साथ ही रहता था, उस दौरान उनके रिश्तेदारों ने ही परिवार रजिस्टर व स्कूल में उसका नाम दर्ज करवाया था। लेकिन परिवार रजिस्टर में उसका नाम गुलाम हुसैन जबकि स्कूल में उसका नाम कासम अली दर्ज हो गया। हालांकि स्कूल में दर्ज जन्मतिथि तो बिलकुल सही है। लेकिन परिवार रजिस्टर में उसकी बड़ी बहन को उससे भी छोटा दर्शा दिया गया है। स्कूल प्रमाणपत्र व परिवार रजिस्टर में उसके जन्म संबंधी वर्ष को लेकर तुलना की जाए तो लगभग आठ वर्ष का अंतर है। उसकी मानें तो स्कूल प्रमाणपत्र में उसकी आयु 30 अप्रैल, 1996 है, जबकि परिवार रजिस्टर में उसके जन्म का वर्ष 1988 दर्ज है। इसी प्रकार उसकी बहन मीर बीबी उससे काफी बड़ी है। लेकिन परिवार रजिस्टर में उसकी बहन की जन्म का वर्ष 1994 अंकित है। जिस लिहाज से उसे उसको छह वर्ष बड़ा बताया गया है। भले ही अब इसके पीछे जो कोई भी खामी हुई हो, लेकिन इसे दुरुस्त किया जाना जरूरी है। गुलाम हुसैन उर्फ कासम अली पुत्र मुसा ने बताया कि उसने एसडीएम के समक्ष इस संबंध में नाम व आयु दुरुस्त करने की मांग की है। उधर, एसडीएम चंबा वचन सिंह ने बताया कि इस संबंध में जांच के निर्देश उन्होंने दे दिए हैं और जांच के बाद ही इस मामले में परिवार रजिस्टर दुरुस्त हो पाएगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर