Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bilaspur News: नवरात्रि मेले के दौरान Naina Devi Mandir में नहीं लगेगी शिक्षकों की ड्यूटी, गाइडलाइंन जारी

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Tue, 26 Sep 2023 08:07 PM (IST)

    Naina Devi Temple बिलासपुर स्थित नैना देवी मंदिर में हर साल नवरात्रि मेले का आयोजन किया जाता है। इस साल भी जोरों-शोरों से मेले की तैयारियां चल रही हैं। हालांकि इस बार नैना देवी मंदिर में शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। मंदिर प्रशासन ने दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। मंदिर में शिक्षकों की जगह अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

    Hero Image
    नवरात्रि मेले के दौरान नैना देवी मंदिर में नहीं लगेगी शिक्षकों की ड्यूटी (फाइल फोटो)

    बिलासपुर, पीटीआई। Navratri Mela At Naina Devi Temple बिलासपुर में नवरात्रि मेले के दौरान शिक्षकों को नैना देवी में ड्यूटी पर तैनात नहीं किया जाएगा। मंदिर प्रबंधन ने मंगलवार यह फैसला लिया है। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सह अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर निधि पटेल ने कहा कि शिक्षकों के स्थान पर अन्य कर्मचारियों को ड्यूटी सौंपी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीर्थस्थल पर मेले के प्रबंधन के लिए आमतौर पर शिक्षकों और अन्य सरकारी कर्मचारियों को तैनात किया जाता है। शिक्षकों की तैनाती नहीं करने का निर्णय पिछले दो महीनों में मूसलाधार बारिश और बाढ़ के कारण जिले और हिमाचल प्रदेश में अन्य जगहों पर लंबे समय तक स्कूल बंद रहने की पृष्ठभूमि में आया है।

    निधि पटेल ने कहा कि उपमंडलाधिकारी, स्वारघाट को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है जबकि थाना प्रभारी को सहायक पुलिस मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है।

    ये भी पढ़ें- Work From Home के लिए शिमला से बेस्ट कुछ नहीं, वादियों में लुत्फ उठा रहे कॉरपोरेट सेक्टर के कर्मचारी

    अधिकारियों को व्यवस्था की जांच करने के सख्त निर्देश

    उन्होंने कहा कि केवल वही लोग मेले में लंगर (सामुदायिक रसोई) परोस सकेंगे, जिन्हें विभाग द्वारा लाइसेंस दिया गया है और उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्थाओं की जांच करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। मेले के दौरान प्रतिदिन लगभग 10,000 से 12,000 भक्तों के नैना देवी मंदिर में आने की उम्मीद है और क्षेत्र को छह सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा।

    साफ-सफाई का रखा जाएगा खास ध्यान

    उन्होंने कहा कि नैना देवी नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी पूरे मेला क्षेत्र में सफाई सुनिश्चित करेंगे और नगर परिषद नवरात्रि के दौरान पर्याप्त सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति करेगी। अतिरिक्त उपायुक्त ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को बसों की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।

    ये भी पढ़ें- Shimla News: मां सोनिया के साथ छुट्टियां मनाने शिमला पहुंचीं प्रियंका गांधी, पुलिस ने घर के पास बढ़ाई सुरक्षा