लोक निर्माण विभाग का तरघेल विश्रामगृह बना खंडहर
लोक निर्माण विभाग का तरघेल विश्रामगृह बना खंडहर बन चुका है। कर ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : लोक निर्माण विभाग का तरघेल विश्रामगृह बना खंडहर बन चुका है। करीब 20 साल से सुध न लेने यह भवन गिरने की कगार पर है। कई वर्षों से इसके बाहर वाले गेट पर ताला लटका हुआ है। अब इस बात का पता अधिकारियों को भी नहीं है कि इस विश्रामगृह को क्यों दोबारा नहीं बनाया जा रहा है। लोगों की मांग है कि इस जगह पर दोबारा से लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह बनाया जाए ताकि यहां पर शिमला से धर्मशाला या फिर चंडीगढ़ से हमीरपुर की तरफ आने वाले यात्रियों को ठहरने के लिए कोई परेशान न हो।
जिला बिलासपुर और हमीरपुर की सीमा पर बसा तरघेल कस्बा किसी वक्त छतरी के पुल वाले रेस्ट हाउस के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब 20 वर्षों से यहां न कोई अफसर रूका और न ही नेता। स्थानीय लोगों जगदीश ठाकुर, बृज लाल, कृष्ण कुमार, सोनी, नानक राम, अशोक कुमार, परवीन कुमार, फूल राम, सोहन लाल, वार्ड सदस्य तरघेल वार्ड आशा कुमारी का कहना है कि इस तरघेल के पुल के साथ बने लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह को डिस्मेंटल करके यहां पर नया बनाया जाए।
लोक निर्माण विभाग भराड़ी के एसडीओ रत्न चंद एसडीओ भराड़ी ने बताया कि यह विश्राम गृह एनएच विंग के अधीन आता है। इसे दोबारा बनाने के एनएच विंग ही निर्णय ले सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।