Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्च तक तैयार होगी पनौल-अमरपुर उठाऊ पेयजल योजना

    विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं के तहत पनौल व अमरपुर गांव के लोगों को पेयजल समस्या का शीघ्र समाधान होगा।

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 22 Jan 2022 05:05 PM (IST)
    Hero Image
    मार्च तक तैयार होगी पनौल-अमरपुर उठाऊ पेयजल योजना

    संवाद सहयोगी, बिलासपुर : विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं के तहत पनौल व अमरपुर गांव के लोगों को पेयजल संकट से छुटकारा दिलाने के लिए सात करोड़ 70 लाख रुपये से उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण किया जा रहा है। पेयजल योजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिद्र गर्ग ने शनिवार को गांव पनौल में लोगों की समस्याएं सुनने पहुंचे थे। उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि पनौल अमरपुर उठाऊ पेयजल योजना से ग्राम पंचायत पनौल तथा अमरपुर के लोगों को पेयजल की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस पेयजल को मार्च तक पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि खरला में चार इंच का बोरवेल का सर्वेक्षण करवाया गया है जिससे गांव खरला और कुरलाग के लोगों की पेयजल की समस्या को दूर किया जाएगा।

    गर्ग ने कहा कि पनौल पंचायत की लो वोल्टेज की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जलजीवन मिशन के तहत 53 करोड़ की राशि से घुमारवीं की पेयजल योजना का काम जोरों से चल रहा है।

    इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, कैप्टन रणजीत सिंह, दिलीप कुमार, रमेश वर्मा, उप प्रधान राजकुमार, महिला मोर्चा सचिव सरोज, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति अरविद वर्मा, एसडीओ लोक निर्माण मनोहर, अधिवक्ता अनिल कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

    ---------------

    कटवाल ने किया कुटबांगड़ पेयजल योजना का निरीक्षण

    सचित्र)

    संवाद सहयोगी, बिलासपुर : झंडूता हलके के विधायक जीतराम कटवाल ने शनिवार को 56 करोड़ से निर्मित की जा रही कुटबांगड़ पेयजल योजना के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से योजना की प्रगति को लेकर फीडबैक लिया। उन्होंने बताया कि इस साल के जून माह तक यह योजना बनकर तैयार हो जाएगी। इस योजना का 80 फीसद निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। साथ ही स्थानीय विधायक ने 15 लाख लीटर पेयजल क्षमता के टैंक की प्रगति का भी जायजा लिया। इस योजना के 10 पिल्ली झील के अंदर होंगे। जून माह में इस योजना का उद्घाटन करवाया जाएगा। इससे पहले जीतराम कटवाल ने कोसरियां और जड्डू में लोगों की समस्याएं सुनीं। कटवाल ने कोसरियां के जय श्रीदेवी मंदिर में श्रीराम परिवार की प्रतिष्ठापना की।