गांधी व शास्त्री की जयंती पर अर्पित किए पुष्प
जागरण टीम बिलासपुर/घुमारवीं/शाहतलाई/बम्म/भराड़ी महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री

जागरण टीम, बिलासपुर/घुमारवीं/शाहतलाई/बम्म/भराड़ी : महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सार्वजनिकस्थानों की स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से जिला रेडक्रास सोसायटी तथा विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं ने लुहणू मैदान, घाट तथा साथ लगती गोबिंदसागर झील के किनारे सफाई अभियान का आयोजन किया। इस दौरान उपायुक्त पंकज राय भी मौजूद रहे।
जिला कांग्रेस सेवादल सदर ब्लाक ने बिलासपुर के परिधिगृह में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व देश के दूसरे प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक व कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष तिलक राज शर्मा ने की। इस मौके पर नगर परिषद बिलासपुर के वार्ड नौ में बच्चों और बुजुर्गो को फल भी वितरित किए गए।
ग्राम पंचायत बम्म में सभी प्रतिनिधियों व स्टाफ ने इनके चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर प्रधान मनीष शर्मा आदि मौजूद रहे। संवेदना चैरिटेबल सोसायटी के स्थापना दिवस पर दुर्गा माता मंदिर माकड़ा करलोटी में एक कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसायटी के अध्यक्ष प्रकाश महाजन ने की। इस मौके पर प्राथमिक पाठशाला गालियां के 73 बच्चों को स्वेटर भेंट किए गए। एनएसएस इकाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ के स्वयंसेवियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हटवाड़ के परिसर को संवार कर गांधी जयंती मनाई। एनएसएस जिला समन्वयक बिलासपुर एवं एनएसएस प्रभारी रामलाल की देखरेख में कार्यक्रम हुआ।
महादेव कंप्यूटर संस्थान झंडूता के प्रबंधक अंकुश ठाकुर के नेतृत्व में संस्थान प्रबंधन ने छात्रों के साथ मिलकर गांधी और शास्त्री को पुष्प अर्पित किए। हिम गुरुकुल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लदरौर के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने प्लास्टिक का कम उपयोग करने की शपथ ली। इस दौरान प्रतियोगिता वालीबाल में महाराणा प्रताप हाउस प्रथम, कबड्डी में स्वामी विवेकानंद हाउस प्रथम, जूनियर प्रश्नोत्तरी में दिव्यांश व आर्यन प्रथम और ज्योति व अंशिका द्वितीय तथा सीनियर प्रश्नोत्तरी में गार्गी व शगुन प्रथम और अक्षित व दिव्यांशु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
नगर परिषद घुमारवीं में गांधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद घुमारवीं के उपाध्यक्ष श्याम शर्मा ने की। इस मौके पर उनके साथ पार्षद कपिल शर्मा व राकेश कुमार भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में नगर परिषद द्वारा सफाई कर्मचारियों तथा स्वयं सहायता समूह के समस्त कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भेंट किए। पिछड़ा क्षेत्र कोटधार की ग्राम पंचायत डूडियां के गांव ढोलग चकनाड़ में प्रधान कुसुमलता ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। घुमारवीं की पंचायत पपलाह के गांव गुग्गा मोहड़ा में आयोजित कार्यक्रम में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिद्र गर्ग उपस्थित रहे। उन्होंने युवक मंडल, महिला मंडल को स्वच्छ भारत टी शर्ट का वितरण भी किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।