एकांकी से नशे पर कटाक्ष किया
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंदरौर में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर सोमवार को संपन्न हुआ।

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंदरौर में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर सोमवार को संपन्न हुआ। समापन समारोह में सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक शिक्षा निदेशालय सुशील पुंडीर व उनकी पत्नी मीनू पुंडीर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। प्रधानाचार्य सुनीता राणा ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया।
स्वयंसेवी सैजल व सहेलियों ने नशे के खिलाफ एकांकी प्रस्तुत की, शिवानी एवं सहेलियों ने समूहगान, दीपिका, साक्षी और तनूजा ने बेटी बचाओ शीर्षक पर बेहतरीन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम अधिकारी मनोज ठाकुर और पूनम चंदेल ने शिविर की गतिविधियों की जानकारी दी। सुशील पुंडीर ने कहा कि एनएसएस सरकार का एक बेहतरीन कार्यक्रम है। हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में एनएसएस को शुरू करवाने का श्रेय उन्होंने केएस धीर को दिया। उन्होंने एनएसएस के लिए किए गए कार्यों के लिए केएस धीर को भी याद किया। इस मौके पर योगेश मन्हास अध्यापक विज्ञान, पूनम प्रवक्ता गणित उपस्थित रहे।
--------------
निशांत व अर्पिता सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी
जागरण टीम, बिलासपुर/कुठेड़ा :
वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हवाण में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अधिकारी हरि राम चंदेल व संतोष कुमारी ने बताया कि शिविर में लगभग 21 स्वयंसेवयो ने भाग लिया। सात दिनों में स्कूल परिसर की साफ सफाई, फूलों की क्यारियों की सजावट, झाडियों की काट छांट, गांव हवाण को जाने वाले रास्ते, मंदिर परिसर के आस-पास व राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल हवाण के कैंपस में साफ सफाई की गई। निशांत कुमार व अर्पिता कुमारी को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी चुना गया। प्रधानाचार्य हेमराज कटोच ने बच्चों को बताया कि ऐसे शिविरों से हमें मिलजुल कर काम करने की प्रेरणा मिलती है। समापन समारोह के मौके पर रिटायर प्रिसिपल कुलदीप शर्मा ने बच्चों को सलाह दी कि पढ़ाई के साथ-साथ हमें इस तरह के शिविरों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इस मौके पर निक्कू राम बंसल, संजू कुमार उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।