एम्स बिलासपुर के लिए व्यास चैरिटेबल ट्रस्ट की नई पहल, रात-दिन लगेगा लंगर; 500 कमरों की धर्मशाला का होगा निर्माण
एम्स बिलासपुर स्थित व्यास चैरिटेबल ट्रस्ट का वार्षिक अधिवेशन पवन चंदेल की अध्यक्षता में हुआ। अधिवेशन में दिन-रात लंगर व्यवस्था एम्स को डेड बॉडी एम्बुलेंस प्रदान करने और 500 कमरों की धर्मशाला बनाने के प्रस्ताव पारित हुए। ट्रस्ट ने सरकार से धर्मशाला के लिए जमीन की मांग की। सुरेश चौधरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

संवाद सहयोगी, बरमाणा। एम्स बिलासपुर स्थित व्यास चैरिटेबल ट्रस्ट का वार्षिक जनरल हाउस अधिवेशन ट्रस्ट के प्रधान पवन चंदेल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के विभिन्न योजनाओं और आगामी परियोजनाओं पर भी चर्चा की गई।
महासचिव सुरेश चौधरी ने बताया कि जिससे ट्रस्ट की सामाजिक जिम्मेदारी और सक्रियता को और अधिक बल मिलेगा। इस दौरान ट्रस्ट के महासचिव सुरेश चौधरी ने साधारण अधिवेशन में कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए और सदस्यों की सहमति से कई प्रस्ताव पारित किए।
पहले ट्रस्ट द्वारा दिन में लंगर की व्यवस्था थी, लेकिन अब दिन-रात दोनों समय लंगर की सुचारु व्यवस्था पर सहमति बनी। इससे दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाले लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी। ट्रस्ट द्वारा एम्स प्रबंधन को आधुनिक तकनीक युक्त डेड बाडी एम्बुलेंस प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
इसमें चालक और परिचालक की सुविधा ट्रस्ट द्वारा दी जाएगी, जबकि पार्किंग और रखरखाव की जिम्मेदारी एम्स प्रशासन की होगी। ट्रस्ट तीमारदारों और रोगियों के ठहरने के लिए 500 कमरों से लैस धर्मशाला का निर्माण करेगी। इसके लिए सरकार और केंद्र सरकार से जमीन दिलवाने की मांग की गई है।
इस अवसर पर महासचिव सुरेश चौधरी ,संरक्षक नन्द प्रकाश वोहरा ,उपाध्यक्ष एन आर शर्मा ,चेयरमैन विजय कपूर,मुख्य सलाहकार अशोक सैणी ,टेक चंद सैनी, कृष्ण कांत ,संजीव महाजन रवि कपूर , कोषाध्यक्ष विजय चंदेल,कार्यकारिणी सदस्य शमशेर चंद गौतम, भंडारी राम शर्मा, अधिवक्ता राम शरण ठाकुर, वासुदेव के अलावा कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।