बिलासपुर में रिश्तों की मर्यादा तार-तार! पिता ने नाबालिग से किया दुष्कर्म; मां ने भी बेटी का नहीं दिया साथ
बिलासपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ उसके पिता द्वारा दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने चाइल्डलाइन की शिकायत पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी कई वर्षों से उसका यौन उत्पीड़न कर रहा था और उसे धमकाता था। इस मामले की आगे की जांच जारी है।

संवाद सहयोगी, बिलासपुर। जिला बिलासपुर के एक गांव में 14 वर्षीय नाबालिग बेटी से दुष्कर्म पर आरोपित पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला पुलिस थाना बिलासपुर ने चाइल्डलाइन की शिकायत के आधार पर आरोपित के विरुद्ध पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित पड़ोसी राज्य में शराब ठेके पर काम करता है।
चाइल्डलाइन नंबर पर करवाई थी शिकायत
पीड़िता ने आठ अप्रैल को इस बारे में चाइल्डलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद चाइल्डलाइन की टीम ने नौ अप्रैल को पीड़िता के घर जाकर उसकी काउंसलिंग की। पीड़िता ने बताया कि जब दूसरी कक्षा में पढ़ती थी, तब से ही आरोपित ने छेड़छाड़ शुरू कर दी थी और जब वह छठी कक्षा में पढ़ती थी, तब उसके साथ दुष्कर्म किया।
मां ने भी नहीं दिया साथ
इसके बाद कई बार डरा-धमकाकर उससे हैवानियत की। पीड़िता जब विरोध करती थी, तो वह उसे ब्लैकमेल करता था, इससे उसकी पढ़ाई भी प्रभावित हुई। पीड़िता के मुताबिक जब उसने यह बात मां व अन्य स्वजन को बताई तो उन्होंने भी यह कहकर चुप करवा दिया कि किसी को भी इस बारे में नहीं बताना, वरना बदनामी होगी। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।