Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मिनर्वा स्कूल की पांच छात्राएं मेरिट में

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 26 Apr 2018 07:27 PM (IST)

    मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं में गुरुवार को सम्मान समार

    मिनर्वा स्कूल की पांच छात्राएं मेरिट में

    संवाद सहयोगी, घुमारवीं : मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के 12वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम में अव्वल स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। स्कूल की पांच बेटियों ने जहां बोर्ड की टॉप-10 सूची में नाम दर्ज करवाया है, वहीं 53 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर नाम चमकाया है। 153 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सम्मान समारोह में बच्चों सहित उनके अभिभावक भी स्कूल पहुंचे थे। स्कूल के ¨प्रसिपल परवेश चंदेल ने बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी। उन्होंने अभिभावकों व अध्यापकों को भी इसका श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों की कड़ी मेहनत व लग्न तथा अध्यापकों द्वारा किए गए सराहनीय प्रयास से बच्चों ने इस मुकाम को हासिल किया है। स्कूल की पांच बेटियों ने प्रदेशभर में मेरिट सूची में दबदबा बनाया है। इनमें पल्लवी ने प्रदेशभर में छठा व स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया है। आकांक्षा ने प्रदेश में 7वां व स्कूल में दूसरा, अपराजिता सूद व लकिता खिड़टा ने प्रदेश में 8वां व स्कूल में तीसरा तथा कनिका ने प्रदेश में 9वां स्थान व स्कूल में चौथा स्थान प्राप्त किया है। मुस्कान ने 477, पारुल, रितिका, अमन ने 475, आंचल शर्मा ने 474, अनमोल ¨सह, आशिष गर्ग, मानव ठाकुर, अलका ने 473, अक्षांत रतवान, योगेश कुमार ने 472, प्रिया, रिशव गुप्ता ने 471, स्वाति, पलक ने 470, अंकिता ने 469, श्रेया चंदेल व आर्यन ने 468, महिमा शर्मा ने 467, अपूर्वी ने 466, अक्षत शर्मा, हिमांशु वर्मा, ईशान ने 465, पलक, प्रतिभा ठाकुर, लक्ष्य भारद्वाज ने 463, अंकिता, सुनिधि ने 462, आंचल नेगी ने 461, दिव्यांशी, निधि नरैन, गौरव धीमान ने 460, प्रियांशी शर्मा ने 459, दीक्षा शर्मा ने 458, दिव्यांशी, रितेश ने 457, अक्षी शर्मा, श्रेया सूद कश्यप, अभिषेक, सुभम ने 456, दीक्षांत, प्रतीक कुमार ने 455, विवेक भारद्वाज ने 454, आकृति, आदिती ने 453, मुस्कान चौहान ने 451, शिवांगी ठाकुर, कुलदीप ने 450 अंक प्राप्त किए। वाइस ¨प्रसिपल विनय शर्मा व राकेश चंदेल सहित बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।