Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूलों में रिक्त लाइब्रेरियन के पद जल्द भरे जाएं

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 04 Dec 2018 02:56 PM (IST)

    बेरोजगार लाइब्रेरियन संघ ने कंदरौर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मंगलवार को ज्ञापन सौंपा है। संघ के पदाधिकारियों ने मांगपत्र के माध्यम से शिक्षा विभाग में रिक्त चल रहे लाइब्रेरियन के पदों को शीघ्र भरने की मांग उठाई है, ताकि बेरोजगार लाईब्रेरियन को रोजगार मिल सके। संघ पदाधिकारियों का कहना है कि शिक्षा विभाग ने सहायक लाइब्रेरियन के मात्र 264 पद

    स्कूलों में रिक्त लाइब्रेरियन के पद जल्द भरे जाएं

    संवाद सहयोगी, कंदरौर : बेरोजगार लाइब्रेरियन संघ ने कंदरौर में मंगलवार को मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा है। संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षा विभाग में रिक्त लाइब्रेरियन के पदों को शीघ्र भरने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि शिक्षा विभाग ने सहायक लाइब्रेरियन के मात्र 264 पद भरे हैं तथा 759 पद रिक्त हैं। लाइब्रेरियन के मात्र 45 पद भरे हैं तथा 97 पद रिक्त हैं। इसके अतिरिक्त लाइब्रेरी अटेंडेंट के दो पद भरे हैं तथा 29 पद रिक्त हैें। स्कूलों की लाइब्रेरियों में लाइब्रेरियन के सैकड़ों पद रिक्त हैं। इस कारण कामकाज प्रभावित हो रहा है। संघ ने पदों को शीघ्र भरने की मांग उठाई है। संघ का तर्क है कि पदों के न भरे जाने के कारण एक और जहां बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है, वहीं विभागीय कार्य भी प्रभावित हो रहे है। कर्मचारियों पर अतिरिक्त कार्य बोझ बढ़ गया है। इसके अलावा स्कूलों में पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संघ की मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें