Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala Blast: 'वे कौन लोग हैं, जो भारत में फसाद करवाना चाहते हैं...' अनुराग ठाकुर ने पूछे तीखे सवाल

    By Achyut KumarEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Mon, 30 Oct 2023 03:47 AM (IST)

    केरल में हुए ब्लास्ट को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और राज्य की माकपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वे कौन लोग हैं जो बाहर से यहां फसाद करवाना चाहते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर हमास आतंकियों का समर्थन करने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    Kerala Blast को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना

    एएनआई, बिलासपुर। Kerala Bomb Blast: केरल के एनार्कुलम जिले के कलामसेरी में रविवार सुबह ईसाई समुदाय के एक धार्मिक सभा में बम विस्फोट होने से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 51 लोग घायल हो गए। घायलों में से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। अब इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आतंकी संगठन हमास का समर्थन कर रही है कांग्रेस'

    केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- मैं केरल में हुए बम ब्लास्ट की घटना की निंदा करता हूं, लेकिन कुछ दिन पहले ही कांग्रेस आतंकी संगठन हमास का समर्थन कर रही थी। एक ऑनलाइन कार्यक्रम होता है, जिसमें हजारों लोग एकत्रित होते हैं और वहां की सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है।

    'आतंकियों को चुपचाप समर्थन कर रहे हैं राहुल गांधी'

    अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी से लेकर शशि थरूर तक या कांग्रेस अध्यक्ष ने उस चीज पर सवाल नहीं खड़े किए.. सिर्फ चुपचाप समर्थन किया। इन आतंकी संगठनों का इस तरह से भारत में तकरीर करना और राहुल गांधी का कुछ न बोलना, ये साफ दिखाता है कि कांग्रेस इनको चुपचाप समर्थन कर रही है।

    यह भी पढ़ें: Kerala Blast: 'धमाका सुनने के बाद जब मैंने अपनी आंखें खोली तो देखा...' प्रत्यक्षदर्शी ने बयां किया खौफनाक मंजर

    'ये कौन लोग हैं, जो बाहर से यहां फसाद करवाना चाहते हैं'

    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आखिर ये कौन लोग हैं, जो बाहर से यहां फसाद करवाना चाहते हैं? कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी इनका चुपचाप समर्थन कर रही है और इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

    यह भी पढ़ें: Kerala Blast Updates: कन्वेंशन सेंटर ब्लास्ट में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई दो, टिफिन बॉक्स में रखा गया था IED; शुरुआती जांच में खुलासा

    सीएम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

    बता दें कि कोच्चि के रहने वाले डोमिनिक मार्टिन ने घटना की जिम्मेदारी ली है। उसने त्रिचूर में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। एक पहले ही केरल में हमास आतंकी ने एक कार्यक्रम को संबोधित किया था। सीएम पिनाराई विजयन ने कहा कि राज्य सरकार इस घटना को बेहद गंभीरता से ले रही है। सोमवार सुबह एक सचिवालय में एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई है।