Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में कश्मीरी युवकों ने पुलिसकर्मी को कुल्हाड़ी से डराया, थाने में रजिस्ट्रेशन कराने पर पर हुआ विवाद

    Updated: Thu, 01 May 2025 01:29 PM (IST)

    हिमाचल के बिलासपुर में मौजूद घुमारवीं के दकड़ी चौक पर तैनात पुलिसकर्मी ने कश्मीर मूल के युवकों को पुलिस थाना में पंजीकरण करवाने के लिए कहा तो एक युवक ने कुल्हाड़ी उठाकर उसे डराने की कोशिश की। दुकानदारों और लोगों ने आरोपितों को पकड़ लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    हिमाचल में कश्मीरी युवकों ने पुलिसकर्मी को कुल्हाड़ी से डराया (File Photo)

    संवाद सहयोगी,  घुमारवीं। थाना घुमारवीं के अंतर्गत दकड़ी चौक में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने कश्मीर मूल के युवकों को पंजीकरण करवाने के लिए कहा तो एक युवक ने कुल्हाड़ी उठाकर उसे डराने की कोशिश की। दुकानदारों और लोगों ने आरोपितों को पकड़ लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दकड़ी चौक पर तैनात पुलिसकर्मी ने कश्मीर मूल युवकों को पुलिस थाना में पंजीकरण करवाने के लिए कहा। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले भी इन्हें पंजीकरण करवाने के लिए कहा गया था, लेकिन वे हर बार टालमटोल कर रहे थे। बुधवार को फिर पुलिसकर्मी ने उनसे पूछताछ की तो वे बहस करने लगे। एक युवक कुल्हाड़ी उठाकर पुलिसकर्मी को डराने लगा।

    पुलिसकर्मी के बयान पर मामला दर्ज

    घटना का पता चलने पर आसपास के दुकानदार और लोग मौके पर पहुंचे और युवकों को पकड़ने की कोशिश की। स्वयं को घिरता देख युवक वहां से भाग गए, जिन्हें घुमारवीं बाजार में लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने युवकों को हिरासत में लिया और पुलिसकर्मी के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया। युवकों से कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।