जवाहर नवोदय विद्यालय छठी क्लास में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, 29 जुलाई है लास्ट डेट; पढ़ें सभी डिटेल्स
पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 29 जुलाई है। नवोदय विद्यालय समिति ने 2026-27 सत्र के लिए चयन परीक्षा की घोषणा की है। ऑनलाइन प्रक्रिया से ग्रामीण छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 13 दिसंबर को होगी। प्राचार्य ने शिक्षा उपनिदेशक से स्कूलों को निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है ताकि अधिक छात्र भाग ले सकें।

संवाद सहयोगी, बिलासपुर। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा में छठी कक्षा के प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई निर्धारित की गई है। प्राचार्य राकेश कटोच ने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2026-27 के आयोजन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।
बताया कि प्रवेश प्रक्रिया को पूर्णत आनलाइन और सरल बनाया गया है, ताकि ग्रामीण एवं दूरवर्ती क्षेत्रों के छात्र भी बिना किसी बाधा के आवेदन कर सकें। उन्होंने बताया कि इच्छुक छात्र आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयन परीक्षा का आयोजन शनिवार 13 दिसंबर को दिन में साढे 11 बजे किया जाएगा।
प्राचार्य ने जिला प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक से अनुरोध किया कि वे सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों / मुख्याध्यापकों को इस विषय में आवश्यक निर्देश जारी करें, ताकि पात्र छात्र इस परीक्षा में अधिक संख्या में भाग ले सकें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।