अब पौधों में नहीं होगी जिंक, आयरन व बोरोन की कमी; IIT कानपुर से PHD कर रहे मंडी के राहुल ने तैयार की खाद
आईआईटी कानपुर के राहुल गुप्ता ने पौधों के लिए एक विशेष खाद तैयार की है जिसे केंद्र सरकार ने पेटेंट दिया है। यह खाद माइक्रो पोषक तत्वों को पौधों तक आसानी से पहुँचाती है जिससे फल और सब्जियों का विकास बेहतर होता है। राहुल ने डोलोमाइट मिश्रित माइक्रो नैनो फर्टिलाइजर कंपोजिशन तैयार की है जो पौधों के विकास में सहायक है।

जागरण संवाददाता, बिलासपुर। पौधों में डाली जाने वाली सामान्य खाद में सल्फर, नाइट्रोजन, पोटाशियम व मैग्निशियम जैसे पोषक तत्व तो आसानी से पौधों के हर भाग में पहुंच जाते हैं, लेकिन पौधों की उत्पादन को बढ़ाने वाले जिंक, आयरन, बोरोन और मोलिब्डेनम जैसे माइक्रो पोषक तत्व आसानी से नहीं पहुंच पाते हैं।
इसलिए पौधों में तैयार होने वाले फल, सब्जी या आकार का सही तरह से विकसित नहीं हो पाता है। अब ऐसा नहीं होगा। आइआइटी कानपुर से केमिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी कर रहे मंडी जिले के राहुल गुप्ता ने ऐसी खाद तैयार की है, जो पौधे में माइक्रो पोषक तत्व भी आसानी से पहुंचाएगी।
केंद्र सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने भी उनकी खाद को स्वीकार्यता देते हुए पेटेंट प्रदान किया है। उन्होंने डोलोमाइट मिश्रित माइक्रो नैनो फर्टिलाइजर कंपोजिशन (खाद) और उसे तैयार करने की विधि तैयार की है।
राहुल कहते हैं कि किसी भी पौधों के विकास के लिए तीन तरह के पोषक तत्व जरूरी होते हैं। इसमें पहली तरह के बहुतायत वाले पोषक तत्व होते हैं, जोकि आमतौर पर हर खाद में होते हैं।
मध्य वर्ग वाले भी जैसे-तैसे पहुंच जाते हैं, लेकिन माइक्रो स्तर वाले पोषक तत्व बहुतायत वालों की बहुलता के कारण आसानी से पौधे के हर भाग में नहीं पहुंच पाते हैं। इन माइक्रो पोषक तत्वों की पहुंच बढ़ाने की विधि और उस विधि से खाद तैयार की गई है।
राहुल गुप्ता आइआइटी कानपुर में प्रो. निशिथ वर्मा के निर्देशन में पीएचडी कर रहे हैं। राहुल गुप्ता के पिता विजय गुप्ता जलशक्ति विभाग में सहायक अभियंता और माता प्रतिभा गुप्ता सेंट्रल हेड टीचर के पद पर कार्यरत हैं। राहुल ने प्रारंभिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह से की।
उन्होंने एनआइटी हमीरपुर से बीटेक की है। राहुल को प्रधानमंत्री शोध फैलोशिप भी मिली है। उनके अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में 17 शोध पत्र और एक पुस्तक अध्याय भी प्रकाशित हुए हैं।
ह यूनिवर्सिटी आफ पडोवा (इटली), यूनिवर्सिटी आफ एवेरियो (पुर्तगाल), आइआइटी रुड़की, एनआइटी हमीरपुर, रायपुर, जालंधर तथा सूरत समेत कई अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में भी भाग ले चुके हैं। राहुल गुप्ता को हाल ही में एनआइटी हमीरपुर में आयोजित एम2कैमएसएफ-2025 सम्मेलन में बेस्ट पोस्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।