Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसी राजेश्‍वर गोयल बोले, बिलासपुर के मेगा प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने पर रहेगा जोर

    By Rajesh SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 03 Jun 2019 05:59 PM (IST)

    बिलासपुर जिले के नए उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया।

    डीसी राजेश्‍वर गोयल बोले, बिलासपुर के मेगा प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने पर रहेगा जोर

    बिलासपुर, जेएनएन। बिलासपुर जिले के नए उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। वर्ष 2012 बैच के आइएएस अधिकारी राजेश्वर गोयल ने बीए ऑनर्स की शिक्षा ग्रहण करने के बाद वर्ष 1997 में एचएएस की परीक्षा पास की थी। इसके बाद वह एसडीएम राजगढ़, मनाली व नाहन रहे। वह एडीसी हमीरपुर के पद पर भी रहे तथा इस दौरान उनके पास तकनीकी विश्‍वविद्यालय के उपकुलपति का कार्यभार भी रहा। गोयल राज्य टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के डायरेक्टर, हिमाचल तकनीकी शिक्षा बोर्ड के निदेशक, हार्टीकल्चर विवि नौणी के रजिस्ट्रार व इसके बाद डीसी शिमला के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। राज्य सरकार ने उनहें तीन दिन पहले बिलासपुर के डीसी के रूप में जिम्मेदारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण से बातचीत में डॉ राजेश्वर गोयल ने कहा बिलासपुर जिले में उनकी प्राथमिकता में आम लोगों की रोजमर्रा की दिक्कत का तुरंत समाधान रहेगा। वह प्रयास करेंगे कि गरीब, लाचार लोगों की तकलीफों को दूर करने के लिए बिलासपुर जिले में तैनात सभी विभागों की टीमों के साथ मिलकर काम किया जाए। बिलासपुर जिले में चलाए जा रहे विभिन्न मेगा प्रोजेक्टस जैसे भानुपल्ली-लेह रेलवे लाइन, एम्स, हाइड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज, पॉलीटेक्निकल काॅलेज कलोल, फोरलेन आदि को समयबद्धता में लाकर इन्हें वक्त पर पूरा करवाना उनके लक्ष्यों में रहेगा। राजेश्वर गोयल ने कहा बिलासपुर जिले में पानी व सड़क की समस्याओं का समाधान तुरंत होगा। जिले में पीने के पानी की किसी भी स्थिति में लोगों के लिए कमी नहीं आए इसके लिए वह पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद ही सुनिश्चित कर रहे हैं।

    बिलासपुर उपायुक्त कार्यालय में तैनात स्टाफ व दूसरे मातहत अधिकारियों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि टीम बहुत अच्छी है और निश्चित तौर पर काम का माहौल भी अच्छा है। उन्होंने बिलासपुर जिले की आम जनता से आग्रह किया है कि वे निसंकोच उन तक अपनी बात पहुंचाएं। बिलासपुर में स्वास्थय सेवाओं को विकसित करने के लिए भी वह लगातार प्रयास करेंगे। खासकर जिला अस्पताल में वह आम लोगों की दिक्कत को दूर करने के लिए वहां के प्रशासकीय अधिकारियों से भी मश्‍वरे के बाद महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप