Himachal News: बिलासपुर में बारिश न होने से मिट्टी में मिलीं उम्मीदें, किसानों को करोड़ों का नुकसान; कई फसलें खराब
बिलासपुर जिले में बारिश की कमी के कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। अभी तक जिले में एक करोड़ 80 लाख 42 हजार रुपये का नुकसान आंका गया है। गेहूं चना मटर जौ की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। अगर बारिश नहीं होती है तो यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। किसान इससे काफी परेशान हो गए हैं।

संवाद सहयोगी, बिलासपुर। जिला में समय पर बारिश न होने से किसानों की उम्मीदें मिट्टी में मिलती नजर आ रही हैं। बिलासपुर जिला में अब तक बारिश न होने के कारण एक करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान आंका जा चुका है जबकि अगर बारिश नहीं होती है तो यह आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता है।
बिलासपुर जिला में हुए नुकसान की रिपोर्ट भी कृषि विभाग ने तैयार कर ली है। बिलासपुर जिला में बारिश न होने के कारण एक करोड़ 80 लाख 42 हजार रुपये का नुकसान आंका गया है।
बता दें कि जिला में 25810 हेक्टेयर में रबी की फसल की बिजाई की जाती है। इसमें 23 हजार हेक्टेयर में गेहूं, 500 हेक्टेयर में जौ, 30 हेक्टेयर में चना, 600 हेक्टेयर में दालें, 1490 हेक्टेयर में सब्जियां, 50 हेक्टेयर में आलू और 140 हेक्टेयर में तिलहन का उत्पादन किया जाता है।
आधी जमीन पर ही रबी फसल की बिजाई
जिला में 18665 हेक्टेयर में विभिन्न फसलों की बिजाई की गई थी, जिसमें करीब 12660 हेक्टेयर में फसलें खराब हो गई हैं। इस बार बारिश न होने के कारण आधी जमीन पर ही रबी की फसल की बिजाई हो पाई है, जबकि शेष किसान बारिश का इंतजार कर रहे हैं।
जिला में गेहूं की फसल की बिजाई का सबसे उत्तम समय 15 नवंबर तक माना जाता है। इसके साथ ही अधिकारी 15 जनवरी तक गेहूं की फसल की बिजाई के लिए उचित समय मान रहे हैं।
15 हेक्टेयर में फसल खराब
जिला में 16500 हेक्टेयर में किसानों ने गेहूं की बिजाई की थी। इसमें 16500 हेक्टेयर में गेहूं की फसल खराब हो गई है। इससे 98 लाख रुपये का नुकसान आंका गया है। इसके अलावा 275 हेक्टेयर में जौ की बिजाई की थी। जिसमें से 155 हेक्टेयर में फसल बिना पानी के नष्ट हाे गई। इससे 13 लाख 50 हजार का नुकसान हुआ है।
चना की बिजाई 30 हेक्टेयर में की गई थी तथा 15 हेक्टेयर में फसल खराब हो गई है। इससे एक लाख 92 हजार का नुकसान हुआ है। मटर, दाल चना और मसूर की बिजाई 455 हेक्टेयर में की गई थी जिससे 225 हेक्टेयर में दालों की फसल खराब हो गई है।
इससे 60 लाख का नुकसान हुआ है। 105 हेक्टेयर में तिलहन की बिजाई की गई थी। जिसमें से 65 हैक्टेयर में फसल खराब हो गई है। बिलासपुर जिला में बारिश न होने के कारण रबी की फसल पर असर पड़ा है। विभाग द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार 1.80 करोड़ रुपये का नुकसान आंका जा चुका है।
अगर बारिश नहीं होती है तो यह आंकड़ा बढ़ सकता है। बिलासपुर में गेहूं, चना, मटर, जौ की फसल को नुकसान पहुंचा है। - डॉ. शशि पाल शर्मा, उपनिदेशक कृषि विभाग, बिलासपुर।
यह भी पढ़ें- 'सक्षम लोगों से लेंगे पानी के बिल', सीएम सुक्खू ने की घोषणा; अदाणी की इस कंपनी की बिजली सब्सिडी भी खत्म की
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।