जम्मू-कश्मीर, पंजाब के बाद अब हिमाचल में भी ब्लैक आउट, बिलासपुर DM ने जारी की एडवाइजरी
जम्मू-कश्मीर और पंजाब के बाद हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भी ब्लैकआउट की एडवाइजरी जारी की गई है। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने नागरिकों से रात में ब्लैक आउट सुनिश्चित करने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। बिलासपुर के जिला मजिस्ट्रेट राहुल कुमार ने संभावित हवाई हमले की स्थिति में सुरक्षा के लिए यह निर्देश जारी किए हैं।
पीटीआई, बिलासपुर। Bilaspur Blackout: भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एक एडवाइजरी जारी की।
एडवाइजरी में, जिला मजिस्ट्रेट राहुल कुमार ने निवासियों से अपील की कि वे संभावित हवाई हमले की स्थिति में जोखिम को कम करने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में पूर्ण ब्लैक आउट सुनिश्चित करें। बिलासपुर की सीमा पंजाब से लगती है। इसलिए खतरे की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है।
'रात के समय लाइटें बंद रखें'
प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, रात के समय सभी लाइटें, चाहे बाहर की हों या अंदर की, बंद कर देनी चाहिए, जबकि नागरिकों को आश्रय वाले स्थानों पर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
एडवाइजरी में कहा गया है कि किसी भी आपात स्थिति में सुरक्षा बलों के सुचारू कामकाज को सुविधाजनक बनाने के लिए रात में वाहनों की आवाजाही रोक दी जानी चाहिए।
प्रशासन सभी निवासियों से इसका सख्ती से पालन करने का अनुरोध करता है। ऐसी स्थितियों में संयम और सतर्कता सबसे मजबूत ढाल है।
ऊना में शैक्षणिक संस्थान बंद
इस बीच, शुक्रवार को ऊना जिले में सभी शैक्षणिक संस्थान (Una School Closed) बंद कर दिए गए, जिसके लिए गुरुवार देर रात अधिसूचना जारी की गई। यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब भारत ने गुरुवार रात को पाकिस्तान के जम्मू, पठानकोट और उधमपुर सहित सैन्य स्थलों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने के नए प्रयासों को विफल कर दिया। इससे पहले भारत ने देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों के 15 शहरों में सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की पाकिस्तान की कोशिशों को विफल कर दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।