बिलासपुर में अधिकारियों से उलझे पूर्व विधायक बंबर ठाकुर, एएसपी को दे दिया धक्का, वीडियो में देखें दादागीरी
Bilaspur Former MLA Bumber Thakur बिलासपुर में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर और पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी बहस हुई। बंबर ठाकुर अपने ऊपर हुए हमले के विरोध में ज्ञापन देने पहुंचे थे लेकिन अधिकारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान हाथापाई भी हुई और बंबर ठाकुर ने एएसपी पर गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया।

संवाद सहयोगी, बिलासपुर। Bilaspur Former MLA Bumber Thakur, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए कथित हमले के प्रयास एवं रेकी मामले के विरोध में बुधवार को वह रोष रैली निकालते हुए उपायुक्त काे ज्ञापन देने पहुंचे। इस दौरान बंबर ठाकुर को प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के दौरे का हवाला देते हुए रुकने का आग्रह किया तो बंबर ठाकुर आग बबूला हो गए। इस दौरान एसडीएम डा. राजदीप और एएसपी शिव चौधरी ने उन्हें समझाने की कोशिश लेकिन बंबर ठाकुर ने उनके आग्रह को न मानते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को धक्का दे दिया। इसके बाद वह उपायुक्त बिलासपुर कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान काफी गहमागहमी हुई।
एएसपी पर लगाया गोली मारने का आरोप
उन्होंने कथित तौर पर एएसपी शिव चौधरी पर कथित तौर पर गोली मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया। इस दौरान खूब हंगामा हुआ। पूर्व विधायक पर अपने समर्थकों सहित जिला मुख्यालय बिलासपुर पहुंचे थे।
बोले- रात को आठ से 10 लोगों ने किया हमले का प्रयास
पूर्व विधायक ने कहा कि रात को एक यूपी नंबर मोटरसाइकिल तथा दो गाड़ियां रूकी जिसमें आठ से दस लोग बैठे हुए थे। इस दौरान उन्होंने हमला करने की कोशिश की, लेकिन उनके पीएसओ ने उनके इस हमले को नाकाम कर दिया। पूर्व विधायक ने हैरानी जताई कि गाड़ियों के नंबर पुलिस काे दिए हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद बिलासपुर में मामला काफी गरमा गया है।
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हुआ टकराव.. पूर्व विधायक ने एएसपी शिव चौधरी को लगाए धक्के #HimachalPradesh #DainikJagran #Bilaspur pic.twitter.com/F9G8FkL0Gk
— Munish Gariya (@ManishGariya2) July 2, 2025
पहले भी हुआ है हमला
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर पहले भी हमला हो चुका है। बंबर ठाकुर पर चली गोली में पीएसओ और बंबर ठाकुर घायल हो गए थे। उन्होंने कहा कि पुलिस जान बूझकर चौथे शूटर को गिरफ्तार नहीं कर रही है। उन्होंने दावा किया कि चौथा शूटर जैसलमेर में छिपा हुआ है।
भाजपा विधायक पर भी लगाए आरोप
पूर्व विधायक ने इस कथित हमले को लेकर विधायक त्रिलोक जम्वाल पर भी आरोप लगाए। इसके बाद बंबर ठाकुर ने उपायुक्त बिलासपुर को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि वह झुकने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने एम्स में हुए घोटाले को लेकर उठाया तो उनके ऊपर हमला किया गया।
पूर्व विधायक ने नियमों के विपरीत कार्य किया है और आन ड्यूटी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ धक्का मुक्की की गई है। नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
-शिव चौधरी, एएसपी बिलासपुर ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।