Himachal: कांग्रेस के पूर्व विधायक पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने मारी गोली; कुछ दिन पहले बताया था जान का खतरा
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को उनके आवास पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। इस गोलीबारी में उनका पीएसओ भी घायल हुआ है। पीटीआई ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि हमले में ठाकुर और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी घायल हो गए। वहीं पुलिस के अनुसार हमलावरों ने करीब 12 राउंड गोलियां चलाईं।

डिजिटल डेस्क, बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को उनके आवास पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। इस गोलीबारी में उनका पीएसओ भी घायल हुआ है। पीटीआई ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि हमले में ठाकुर और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार हमलावरों ने करीब 12 राउंड गोलियां चलाईं। हमले के तुरंत बाद ठाकुर को शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया, जबकि पीएसओ को बिलासपुर एम्स में भर्ती कराया गया।
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का इलाज जारी
बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संदीप धवन ने एएनआई को बताया कि बिलासपुर में कथित गोलीबारी के दौरान पूर्व विधायक बंबर ठाकुर और दो लोग घायल हो गए; पीएसओ संजय को एम्स और पूर्व विधायक को आईजीएमसी बिलासपुर में भर्ती कराया गया, यहां उनका इलाज चल रहा है।
बेटे ने बताया- पिता को मारने की साजिश रची जा रही है
पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर के बेटे ईशान ठाकुर ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे मैं नहाने गया और नहाते समय मुझे गोलियों की आवाज सुनाई दी। जब मैं बाहर आया तो मेरे भाई ने मुझे बताया कि किसी ने मेरे पिता पर गोली चलाई है। उस समय जो लोग उनके साथ थे, उन्होंने उन्हें अस्पताल पहुंचाया...कुछ दिन पहले मीडिया के माध्यम से मेरे पिता ने सरकार को बताया कि उन्हें मारने की साजिश रची जा रही है...उन्होंने कुछ नेताओं के नाम भी लिए...
पंजाब के मोगा में शिवसेना की गोली मारकर हत्या
पुलिस ने पीटीआई को बताया कि एक अन्य घटनाक्रम में गुरुवार रात पंजाब के मोगा में शिवसेना के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि हमले में एक लड़का भी घायल हो गया।
12 वर्षीय लड़के को लगी गोली
पुलिस अधिकारी ने बताया, "मृतक मंगत राय उर्फ मंगा एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना का मोगा जिला अध्यक्ष था।" घटना उस समय हुई जब मंगा किराने का सामान खरीदने के लिए घर से बाहर निकला था और रात करीब 10 बजे तीन अज्ञात लोगों ने उस पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि गोली शुरू में मंगा को नहीं लगी और उस इलाके से गुजर रहे 12 वर्षीय लड़के को जा लगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।