कांग्रेस की ओर से शुरू कार्यो पर अपना फट्टा लगाकर करवा दिया उद्घाटन
जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष देवराज भाटिया ने भाजपा पर हमला बोला है।
संवाद सहयोगी, बिलासपुर : जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष देवराज भाटिया ने भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि साढे़ चार वर्ष में विधायक ने जो भी कार्य करवाए, वे उनके अपने नहीं थे। पूर्व कांग्रेस सरकार की ओर से शुरू किए गए कार्यो पर अपना फट्टा लगाकर मुख्यमंत्री से इनका उद्घाटन करवाया गया।
उन्होंने कहा कि जितनी भी सड़कों का उल्लेख किया गया है, वे सभी सड़कें पहले से बनी हुई हैं लेकिन उनका मुख्यमंत्री से उद्घाटन करवाकर विधायक अपने विकास कार्यो को न करवा पाने की बात को ढकना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कुछ ऐसी बातें कहीं जो उन्हें कहना उचित नहीं लगता है जैसे यदि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती है तो वह पेंशन योजना बंद कर देगी और उज्ज्वला योजना के तहत हर गृहिणी को जो गैस व चूल्हा उपलब्ध करवाया गया है, उसे वापस ले जाएगी। भाटिया ने कहा कि मुख्यमंत्री को शायद यह पता नहीं कि पेंशन योजना कांग्रेस की ही देन है। कांग्रेस ने ही इसे सबसे पहले शुरू किया था। कोई योजना यदि जनहित के लिए चली हो तो उसे वापस नहीं किया जाता है। मुख्यमंत्री ने कोई भी घोषणा झंडूता विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए नहीं की बल्कि जो भी मांग विधायक ने रखी, उस पर उन्होंने इतना ही कहा कि अगर मापदंड पूरे होंगे तो इसे पूरा कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा नेता व कार्यकर्ता इस बात पर बड़ी प्रसन्नता जता रहे हैं कि उन्हें शाहतलाई में उपतहसील और बल्हसीणा में कालेज मिला। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यदि मापदंड पूरे होंगे तब ही यह घोषणा पूरी हो पाएगी। भाटिया ने मुख्यमंत्री के इस दौरे को असफल करार देते हुए कहा कि लोगों में भाजपा सरकार के प्रति रोष है। उन्होंने दावा किया कि लोग कांग्रेस पार्टी की सरकार हिमाचल में देखना चाहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।