Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bilaspur News: गुतराहण गांव में बादल फटने से भारी तबाही, दो गाड़ियां मलबे में दबी; खेतों में भरा मलबा

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 06:48 PM (IST)

    बिलासपुर के नम्होल में बादल फटने से गुतराहण गांव में भारी तबाही हुई। दो गाड़ियां मलबे में दब गईं और किसानों के खेतों में मलबा भर गया जिससे फसलें नष्ट हो गईं। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया है और प्रभावित किसानों को राहत पहुंचाने की तैयारी की जा रही है।

    Hero Image
    गुतराहण में बादल फटा, दो गाड़ियां दबी

    जागरण संवाददाता, बिलासपुर। बिलासपुर की नम्होल उपतहसील के तहत गुतराहण में बादल फटने से दो गाड़ियां मलबे में दब गईं। वहीं छह लोगों खेतों में मलबा भर गया। जानकारी के मुताबिक गुतराहण गांव के जंगल में बादल फटने ने नाला बनाकर मलबा गांव की ओर गया। वहां सड़क पर एक जीप व एक कार मलबे में दब गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि वहां सड़क किनारे आठ अन्य गाड़ियां भी खड़ी थीं, लेकिन वह मलबे में चपेट में नहीं आई। बादल फटने के कारण भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया और आसपास के खेतों में भर जाने से किसानों की खड़ी फसलें नष्ट हो गईं। प्रभावित किसानों में कश्मीर सिंह पुत्र लेखराम की 4बीघा, रती राम पुत्र बुद्धि राम की एक बीघा, रत्न लाल पुत्र बुद्धि राम की एक बीघा, बालक राम पुत्र दिला राम की करीब एक बीघा, संतोष पुत्र छोटा राम व जीतराम पुत्र देवी राम की करीब एक बीघा दस बिस्वा, जगदीश की करीब 10 बीघा जमीन को नुकसान हुआ है।

    वहीं, उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि मलबे की चपेट में चार वाहन भी आएए लेकिन सौभाग्य से वाहनों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और न ही किसी प्रकार की जनहानि हुई है। सभी गाड़ियों को वहां से निकाल दिया गया है। उधर, इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन तुरंत हरकत में आया।

    तहसीलदार नमोलए नायब तहसीलदार और स्थानीय पटवारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी मशीनें लगाकर सड़क पर आया मलबा हटाने का कार्य आरंभ कर दिया है ताकि आवागमन शीघ्र बहाल हो सके। उन्होंने कहा कि प्रभावित किसानों की फसल क्षति का आकलन किया जा रहा है और रिपोर्ट मिलने के बाद नियमों के अनुसार राहत एवं सहायता प्रदान की जाएगी।