मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का एलान, कहा- प्रदेश की शिक्षा व स्वास्थ्य नीति में किया जाएगा बदलाव
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जल्द ही प्रदेश की शिक्षा व स्वास्थ्य नीति में बदलाव किया जाएगा ताकि प्रदेश को दोबारा से शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल बनाया जा सके और लोगों के स्वास्थ्य की सही ढंग से देखभाल हो सके। बिलासपुर में आपदा प्रभावितों को राहत राशि के चेक वितरण समारोह में भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

संवाद सहयोगी, बिलासपुर। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने कहा कि जल्द ही प्रदेश की शिक्षा व स्वास्थ्य नीति में बदलाव किया जाएगा ताकि प्रदेश को दोबारा से शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल बनाया जा सके और लोगों के स्वास्थ्य की सही ढंग से देखभाल हो सके।
बिलासपुर में आपदा प्रभावितों को राहत राशि के चेक वितरण समारोह में भाजपा पर जमकर निशाना (Sukhu Targeted BJP) साधा तथा कहा कि पूर्व सरकार की गलत नीतियों के कारण आज प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में दूसरे स्थान से खिसक कर 18 नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि कैंसर रोगियों की संख्या बढ़ने से प्रदेश देश में दूसरे नंबर पर आ गया है।
करोड़ो के हक के लिए लड़ेगी सरकार
उन्होंने कहा कि वह सत्ता सुख भोगने नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं।हिमाचल की ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को सुदृढं किया जाएगा ताकि आगामी दस साल में प्रदेश को देश का सबसे समृद्ध राज्य बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आपदा राहत राशि के लिए विशेष पैकेज नहीं दिया है, लेकिन प्रदेश सरकार 10 हजार करोड़ रुपये के आर्थिक नुकसान का अपना हक लेने की लड़ाई लड़ेगी। इसका कानून में प्रावधान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भाखड़ा बांध मैनेजमेंट बोर्ड से 12 प्रतिशत रॉयल्टी लेने की लड़ाई भी लड़ेगी।
लोकसभा में जवाब देगी हिमाचल सरकार
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से आग्रह किया कि वे बिलासपुर व प्रदेश हित में इसकी केंद्र सरकार से पैरवी करे। जिस पार्टी के नेता आपदा के समय राजनीति करने से बाज नहीं आए और जिन्होंने प्रदेश की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के संकल्प पर चुप्पी साधे रखी। उन नेताओं से लोग सवाल जरूर करेगी तथा लोकसभा चुनाव में इसका उतर जरूर दें।
इस अवसर पर घुमारवीं के विधायक राजेश धर्माणी, पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा, बंबर ठाकुर, डा. बीरू राम किशोर, प्रदेश कांग्रेस महासचिव विवेक कुमार, राज्य सहकारी बैंक के निदेशक सुनील शर्मा, जिला युकां अध्यक्ष आशीष ठाकुर व अतिरिक्त महाधिवक्ता तेजस्वी शर्मा भी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।