नौकरी चाहिए तो 13 को घुमारवीं आएं युवा
जिला बिलासपुर के युवाओं के लिए आगामी 13 जून को नौकरी का अवस

जागरण संवाददाता, बिलासपुर :
जिला बिलासपुर के युवाओं के लिए आगामी 13 जून को नौकरी का अवसर मिलने जा रहा है। जिला के बेरोजगार युवाओं को मासिक 11 से 16 हजार रुपये कमा सकेंगे। इसके लिए चंडीगढ़, मोहाली, परवाणू, जिला सोलन से कई कंपनियां यहां घुमारवीं रोजगार कार्यालय में पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू लेने के लिए पहुंच रही हैं। उप रोजगार कार्यालय घुमारवीं में कुल 620 पदों के लिए सुबह 10:30 बजे से कैंपस इंटरव्यू होगा। इन इंटरव्यू के लिए यहां अलग-अलग क्षेत्रों से कई कंपनियां जेएसटीआइ ट्रांस्फार्मस प्राइवेट लिमिटेड बद्दी (फ्रांस बेस्ड एमएनसी) द्वारा टेक्नीशियन एवं आपरेटर ट्रेनी के 60 पद, एसएस ट्रिओंप प्राइवेट लिमिटेड चंडीगढ़ द्वारा गोदरेज, मोहाली एवं माईक्रोटेक परवाणू के लिए प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव के लिए 260 पद, एसआइएस सिक्योरिटी बिलासपुर द्वारा 150 सिक्योरिटी गार्ड्स, वर्धमान ग्रुप आरो टेक्सटाइल्स बद्दी द्वारा ट्रेनी के 100 पद तथा फ्यूजन माइक्रोफिनांस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रिलेशनशिप अफसर के 50 पदों के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जेएसटीआई ट्रांस्फामर्स प्राइवेट लिमिटेड बद्दी (फ्रांस बेस्ड एमएनसी) द्वारा टेक्नीशियन एवं आपरेटर ट्रेनी के 60 पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आइटीआई इलेक्ट्रिकल एवं डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल होना अनिवार्य है। आइटीआइ पास के लिए मासिक मानदेय 11500 रुपये और डिप्लोमा पास के लिए मासिक मानदेय 12613 रुपये होगा। एमएस ट्रिओंप चंडीगढ़ गोदरेज, मोहाली एवं माइक्रोटेक परवाणू के लिए प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव को न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं, जमा दो पास या आइटीआई वालों के लिए 11000 से लेकर 15000 रुपये का मानदेय होगा।
सिक्योरिटी कंपनी बिलासपुर ने भी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं, जमा दो के लिए 12 से 16 हजार रुपये के मानदेय की पेशकश रखी है। फ्यूजन माइक्रोफिनांस प्राइवेट कंपनी में रिलेशनशिप अफसर के 50 पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं, जमा दो व वेतन 10000 रुपये व फ्यूल एक्सपेंसेस तथा इंसेंटिव्स होंगे। वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड, औरो टेक्सटाइल्स बद्दी द्वारा ट्रेनी के 100 पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं, 10वीं, जमा दो के लिए 8500 एवं आवास तथा कैंटीन की सुविधा और तीन माह के प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद उम्मीदवारों को 14118 रुपये तक मासिक मानदेय दिया जाएगा ।
जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने बताया कि 18 से 35 आयु वर्ग के पुरुष अथवा महिला उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित उप-रोजगार कार्यालय घुमारवीं में पहुंच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।