Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: बिलासपुर में गहरी खाई में गिरी बस, 30 से अधिक यात्री घायल; AIIMS पहुंचकर CM सुक्खू ने जाना हाल

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 04:09 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में नम्होल चौक के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 30 से अधिक यात्री घायल हो गए। बस पंजाब के नूरमहल से दरलाघाट जा रही थी तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को एम्स बिलासपुर पहुंचाया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एम्स जाकर घायलों का हालचाल जाना।

    Hero Image
    बिलासपुर में यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, कोठीपुरा (बिलासपुर)। गुरु पुर्णिमा के अवसर पर पंजाब के नूर महल क्षेत्र में आयोजित धार्मिक आयोजन से लौट रहे अर्की क्षेत्र में श्रद्धालुओं की बस बिलासपुर में नम्होल क्षेत्र में देर रात को अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में चालक व परिचालक समेत 34 श्रद्धालुओं घायल हुए हैं। इसमें 18 सिविल अस्पताल मार्कंण्डे में भर्ती हैं, जबकि शेष एम्स बिलासपुर में उपचाराधीन हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल से मिलने एवं उनका हालचाल जाने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी एम्स पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार गुरु पुर्णिमा के नूर महल पंजाब में धार्मिक आयोजन हुआ था। इस आयोजन के भाग लेनके लिए दाड़लाघाट अर्की के लोगों ने निजी बस बूक करके आयोजन में भाग लिया।

    वीरवार रात को वह लोग नूर महल से वापस आ गए। देर रात करीब ढ़ाई बजे बस नम्होल पहुंची तो सामने से आ रही एक कार को देखकर बस चालक से बस अनियंत्रित हो गई और खाई में उतर गई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने सक्रियता दिखाते हुए घायलों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस की सहायता से एम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है।

    हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एम्स अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने कहा, “सभी घायलों का अच्छे से इलाज चल रहा है और किसी की हालत अब खतरे में नहीं है। मेरी सभी घायलों से बात हुई है और मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

    यह भी पढ़ें- Himachal Accident News: मनाली में खाई में गिरी कार, हादसे में चार लोगों की मौत; CM सुक्खू ने जताया दुख

    घायल लोगों के नाम

    नीलम पत्नी धर्म सिंह निवासी दसेरनवाला, डाकघर भराड़ीघाट, तहसील अर्की, गीता देवी पत्नी रमेश निवासी स्थार दाड़लाघाट, इंदिरा देवी पत्नी चैत राम निवासी कोरला, डाकघर हनुमान बड़ोग तहसील अर्की, अनिता पत्नी मेहर चन्द निवासी गांव बरयाली दाड़लाघाट, पुनम पत्नी मदन लाल निवासी मलौखर, दीपक पुत्र मेहर चन्द निवासी बरयाली दाड़लाघाट, मीरा देवी पत्नी स्वर्गीय परस राम निवासी शाऊत्र घनागुधार अर्की घायल हो गईं।

    प्रेमी देवी पत्नी स्व धनी राम निवासी नैहर, मीना देवी पत्नी ईश्वर निवासी दसैरन वाला, द्रोपती पत्नी जगतराम निवासी गांव बपड़ोन घनागुधार, कृष्णी देवी पत्नी स्व किरपा राम गांव नेहर, गोदावरी पत्नी अमर चन्द गांव ठेरा पारनु, पुनम पुत्री बृज लाल बंसल निवासी कश्यालु मागु, कुसुम पत्नी चमन लाल निवासी स्थार दाइलाबार, हीरा देवी पत्नी परमानन्द शर्मा निवासी हरछाकड़ा डाकघर हनुमान बड़ौग, मीना देवी पत्नी ईश्वर सिंह निवासी दसैरन वाला ,भराड़ीधार, हर्ष पुत्र चमन लाल निवासी मलौखर घायल हो गए।

    माधव पुत्र लाल चंद दाड़लाघाट, नरेंद्र पुत्र कर्म चंद गांव घलोय औखरु, सुनीता देवी पत्नी पवन निवासी दसेरन वाला, सरस्वती पत्नी लाल चन्द निवासी दाइलाबार, तहसील अर्की, निड्डू पत्नी राजु निवासी सेमार, यशवंती पत्नी मोहन सिंह निवासी दाड़लाघाट, अक्षित पुत्र स्व सुरेश कुमार निवासी पनमाला कोठी घुमारवीं, शीला देवी पत्नी गोपाल निवासी दसैरन वाला भराड़ीघाट, शीला देवी पत्नी गोपाल निवासी दसैरनवाला भराड़ीधार घायल हो गए।

    ईसान पुत्र मोहन सिंह निवासी दाड़लाघाट, गीता देवी पत्नी, रमेश निवासी स्थार, वैष्णवी पुत्री चमन लाल निवासी स्थार दाड़लाधार, आंकाक्षा निवासी दसैरन वाला, वेदिका कंवर पुत्री जोगिंद्र सिंह निवासी दसैरनवाला, उमावती पत्नी जोगिन्द्र सिंह निवासी मलौग खास कोडू तहसील नालागढ़, फूला देवी पत्नी सुख राम निवासी मांगु तहसील अर्की व सीता देवी पत्नी चैन राम गांव दाऊटरी डाकघर धनागुधार, तहसील अर्की।