Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हिमाचली रीति-रिवाज से परिणय सूत्र में बंधे जेपी नड्डा के पुत्र गिरीश, 28 को होगा वधु प्रवेश व 29 को धाम

    By Rajesh SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 26 Feb 2020 11:15 AM (IST)

    JP Nadda Son Marriage जगत प्रकाश नड्डा के बड़े बेटे गिरीश नड्डा मंगलवार देर रात राजस्थान के रहने वाले कारोबारी अजय ज्याणी की पुत्री प्राची के साथ परिणय सूत्र में बंध गए।

    हिमाचली रीति-रिवाज से परिणय सूत्र में बंधे जेपी नड्डा के पुत्र गिरीश, 28 को होगा वधु प्रवेश व 29 को धाम

    बिलासपुर, जेएनएन। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के बड़े बेटे गिरीश नड्डा मंगलवार देर रात परिणय सूत्र में बंध गए। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में पैतृक निवास में वधु प्रवेश 28 फरवरी को होगा। 29 फरवरी को प्रदेश के रिश्‍तेदारों व नेताओं समेत सगे संबंधियों के लिए खास धाम का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर समेत अन्‍य नेताओं के शामिल होने की उम्‍मीद है। प्रदेश में धाम के बाद दिल्‍ली में 6 मार्च को रिसेप्‍शन हो सकती है, जिसमें केंद्रीय दिग्‍गज नेता शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरीश नड्डा ने राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले कारोबारी अजय ज्याणी की पुत्री प्राची के साथ सात फेरे लिए। राजस्थान के पुष्कर से मंगलवार शाम पास ही स्थित गुलाब बाग पैलेस के लिए गिरीश की बरात हाथी, घोड़े व ऊंटों पर सवार होकर निकली। गिरीश हाथी पर सवार थे। उसके बाद गुलाब बाग पैलेस में मध्यरात्रि पाणिग्रहण संस्कार व विवाह की रस्में पूरी की गईं।

    नड्डा परिवार व सगे संबंधी दो से तीन दिन पहले ही पुष्‍कर के लिए रवाना हो गए थे। दो दिन तक हल्दी समेत शादी की रस्में और परंपराएं निभाई गईं। जेपी नड्डा और उनकी पत्नी मल्लिका नड्डा के अलावा देशभर से आए परिवारिक मित्रों ने हिमाचली रीति-रिवाज के तहत गिरीश की सेहराबंदी की। ननिहाल वालों ने भी पूरी रस्में निभाईं।

    शादी समारोह में हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की पत्‍नी डॉ. साधना ठाकुर पहले ही दिन से कार्यक्रम निपटाने में योगदान देती रहीं। बुधवार सुबह बरात वापस आ गई है। दुल्‍हन 28 फरवरी को बिलासपुर पहुंचेगी। शादी समारोह में भाजपा के हिमाचल प्रदेश के पूर्व महामंत्री महेंद्र पांडेय, संदीपनी भारद्वाज, बिलासपुर जिला अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यायन सहित अन्य नेता भी शामिल हुए। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य भूपेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी भी अजमेर पहुंचे थे।

    पैतृक आवास में हो रहीं खास तैयारियां

    पारिवारिक सूत्रों के अनुसार बुधवार को विवाह की रस्में पुष्कर में पूरी होने के बाद वर-वधु के साथ जेपी नड्डा और परिवार के लोग हिमाचल में बिलासपुर जिले के विजयपुर स्थित पैतृक आवास में लौट आए हैं। यहां 28 फरवरी को सुबह वधू प्रवेश का कार्यक्रम रखा है। 29 फरवरी को धाम का आयोजन विजयपुर में ही किया जाएगा। नड्डा परिवार में नए मेहमान के आगमन के लिए खास तैयारियां चल रही हैं। बिलासपुर जिला प्रशासन और पुलिस ने जेपी नड्डा के 28 फरवरी के विजयपुर में आगमन को देख सुरक्षा प्रबंध पुख्ता किए हैं। इलाके में यातायात प्रबंधन सुचारू बनाने के लिए पुलिस जुटी हुई है। पुलिस अधिकारी भी विजयपुर के दौरे कर रहे हैं।