भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में बिलासपुर के होनहार छाए
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 201
संवाद सहयोगी, बिलासपुर : भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2018 में बिलासपुर जिला के होनहार विद्यार्थियों को वर्चस्व रहा है। बिलासपुर के छात्रों ने 24 में से नौ स्थानों पर प्रांतीय स्तर पर वरिष्ठता सूची में अपना स्थान बनाया है। इन विद्यार्थियों को शिमला में प्रांतीय स्तर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यातिथि किए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के उप कुलपति डॉ. सिकंदर कुमार ने इनाम देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति के मूल्यों में क्षमता है कि वह भारत को पुन: विश्वगुरु बना सके। लेकिन इसके लिए समाज को तीन स्तर पर संघर्ष करना होगा। सर्वप्रथम आर्थिक, नैतिक, समाजिक भ्रष्टाचार से लड़ना होगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रकोष्ठ के विजय थपरियाल, हिमाचल प्रदेश के गायत्री परिवार प्रमुख वीके भटनागर, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के प्रदेश प्रभारी डॉ. मोहन शर्मा ने अपना प्रेरणा संदेश दिया।
जिला बिलासपुर से रावमापा बड़गांव (झंडूता) आयुष आचार्य ने कक्षा सातवीं में प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर हाउसिंग बोर्ड कालोनी बिलासपुर की कुमारी हर्षिता ने तीसरा, कक्षा नौवीं में एसवीएम गेहड़वीं की समृद्धि ने तृतीय, कक्षा दसवीं में एसवीएम घुमारवीं की प्रिया शर्मा ने प्रथम, कक्षा जमा एक में एसवीएम घुमारवीं के सौरभ शर्मा ने प्रथम, कक्षा जमा दो में एसवीएम बिलासपुर की प्रज्ञा शर्मा ने प्रथम, तथा रावमापा तंबौल के के रवि महाजन ने द्वितीय, एसवीएम विद्यालय घुमारवीं के अमित कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।