Himachal Rain: बिलासपुर में बारिश का कहर... दो दिनों की बारिश में तबाह कई मकान, विभाग को करोड़ों का नुकसान
बिलासपुर में भारी बारिश के कारण 11 लोगों के घर और गोशालाएं क्षतिग्रस्त हो गईं जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ। लोक निर्माण विभाग को सबसे अधिक नुकसान हुआ है जबकि जल शक्ति स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग भी प्रभावित हुए हैं। उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

जागरण संवाददाता, बिलासपुर। सोमवार और मंगलवार को बिलासपुर में हुई भारी वर्षा से जिला भर में करीब 11 लोगों के घर और गोशालाएं क्षतिग्रस्त एवं ढही गई। जिससे उनकी काफी नुकसान हुआ है।
इसके अलावा विभिन्न विभागों को भी वर्षा से नुकसान हुआ है। जिसमें से अधिक नुकसान लोक निर्माण विभाग को हुआ है, लेकिन पौने दो करोड़ रुपये से अधिक का है। वहीं जल शक्ति, स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग को भी नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार जिला में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि, बुधवार से मौसम साफ हो गया है। धूप खिलने के बाद कई पशुशालाएं व अन्य मकानों को नुकसान पहुंचा है
जानकारी के अनुसार, कश्मीर सिंह पुत्र निवासी त्यूनखास की पशुशाला क्षतिग्रस्त होने से 50 हजार, पनौल में रूपन की पशुशाला गिरने से 20 हजार, मैहरी काथला में राजू की पशुशाला गिरने से 50 हजार, फगत-पंतेहड़ा में अश्वनी कुमार की पशुशाला क्षतिग्रस्त होने से 40 हजार, भलस्वाए में सुनीता की पशुशाला गिरने से 40 हजार।
मेथी में लेख राम की पशुशाला गिरने से 40 हजार, जोलपलाखी में मुकेश के पक्का मकान को आंशिक क्षतिग्रस्त होने से 70 हजार रुपए, सिल्ह में नंदलाल के कच्चे मकान के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हाेने से 20 हजार, कोठी में सतीश कुमार के कच्चे मकान के आंशिक रूप से गिरने से 60 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
इसी प्रकार त्यूनखास में ब्रह्मी देवी के कच्चे मकान के गिरने से 50 हजार, जबकि सूरम सिंह और सरवन सिंह निवासी घुलाण के संयुक्त मकान के क्षतिग्रस्त होने से 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।
उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने बताया कि प्रभावितों को सरकार के निर्देशानुसार हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है।
लोक निर्माण विभाग को हुआ एक करोड़ 86 लाख 60 हजार रुपए का नुकसान
वर्षा से प्राथमिक शिक्षा विभाग को 10 लाख का नुकसान स्कूल भवनाें के क्षतिग्रस्त होने से हुआ है जबकि जल शक्ति विभाग बिलासपुर को 28 लाख रुपये और हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग बिलासपुर सर्कल को एक करोड़ 86 लाख 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग को अब तक 8 लाख का नुकसान हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।