Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर नाकेबंदी के दौरान वैन से 940.8 ग्राम चरस बरामद, आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 08:35 AM (IST)

    बिलासपुर में घुमारवीं पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हासिल की। किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर अमरसिंहपुरा में नाकेबंदी के दौरान एक वैन से 940.8 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने वैन को तलाशी के लिए रोका तो चरस मिली। आरोपी चने राम को गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।

    Hero Image
    पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी, वाहन जब्त

    जागरण संवाददाता, बिलासपुर। घुमारवीं पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। किरतपुर -नेरचौक फोरलेन पर अमरसिंहपुरा में लगाए गए नाके के दौरान पुलिस ने एक वैन से 940.8 ग्राम चरस बरामद की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम ने शनिवार को अमरसिंहपुरा में नाका लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान सफेद रंग की एक ओमनी वैन एचपी-01-के-5615 को तलाशी के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान वैन से करीब एक किलो के करीब (940.8 ग्राम) चरस बरामद हुई।

    आरोपित की पहचान चने राम (48) निवासी गांव धारा, डाकघर फौजल, तहसील कुल्लू, जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर ही आरोपित को गिरफ्तार कर वाहन को कब्जे में ले लिया। फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि चरस कहां से लाई गई थी और किसे सप्लाई की जानी थी।

    स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और कहा है कि इस तरह की लगातार छापेमार कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के कारोबार पर अंकुश लगेगा।

    डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना घुमारवीं में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner