Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए 15 दिसंबर तक करें आवेदन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 19 Nov 2019 03:52 PM (IST)

    प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि 15 नवंबर से बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दी गई है।

    प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए 15 दिसंबर तक करें आवेदन

    संवाद सहयोगी, बिलासपुर : प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 15 नवंबर से बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दी गई है। उपनिदेशक सैनिक कल्याण लेफ्टिनेंट कर्नल पीएस अत्री (सेवानिवृत्त) ने बताया कि प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैनिक कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रोफेशनल कोर्सो के लिए छात्रवृत्ति का प्रावधान है। योजना के तहत आर्टिटेक्चर, बीई, बीटेक, एग्रीकल्चर, अप्लाइड आर्ट एंडक्राफ्ट, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक, मेडिकल, पत्रकारिता मास कम्युनिकेशन, मीडिया एजुकेशन, टीचर ट्रेनिग, बीसीए और अन्य इंटीग्रेटेड कोर्स करवाए जा रहे हैं। यह कोर्स सरकारी नियामक निकायों यूजीसी, एमएचआरडीए एआइसीटीई, डीसीआइ से मान्यता प्राप्त हैं। सैनिक कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रोफेशनल कोर्स के लिए विस्तृत जानकारी केंद्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके लिए योग्य भूतपूर्व सैनिक 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के उपरांत आवेदन का प्रिटआउट व सभी अपलोड किए गए दस्तावेजों की छाया प्रतियां दस्तावेजों सहित कार्यालय में जमा करवानी होगी।