Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं : कांग्रेस

    संवाद सूत्र, श्री नयना देवी : श्री नयना देवी जी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रणजीत सिंह व ब्लॉक कांग

    By Edited By: Updated: Wed, 06 Jul 2016 05:21 PM (IST)

    संवाद सूत्र, श्री नयना देवी : श्री नयना देवी जी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रणजीत सिंह व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जुखाला सरपाल सिंह ठाकुर ने कहा कि जितना विकास ठाकुर राम लाल ने श्री नयना देवी क्षेत्र में करवाया है स्थानीय विधायक उसके आस पास भी कहीं नजर नहीं आते हैं। यदि वास्तव में विधायक की कार्यशैली कारगर होती तो घंवाडल स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा कम नहीं होता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि विधायक को स्मरण होना चाहिए कि इसी विधानसभा क्षेत्र में 90 प्रतिशत स्कूलों का अपग्रेड होना ठाकुर रामलाल ठाकुर के अथक प्रयासोंकी देन है। ठाकुर राम लाल ने विधानसभा क्षेत्र के हर स्कूल के भवन निर्माण के लिए 20 से 40 लाख रुपये तक स्वीकृत करवाकर शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं। श्री नयना देवी जी में डिग्री कॉलेज, जुखाला में डिग्री कॉलेज, स्वारघाट में एसडीएम कार्यालय, नवोदय स्कूल तथा एम्स के लिए जमीन की उपलब्धता का श्रेय ठाकुर राम लाल को जाता है। रामलाल ठाकुर पर अंगुली उठाने से पहले भाजपा नेताओं को अपने गिरेबान में अवश्य झांकना चाहिए। क्योंकि ठाकुर ऐसे नेता हैं जिन्होंने न सिर्फ श्री नयना देवी जी बल्कि पूरे बिलासपुर का विकास एक समान दृष्टि से करवाया है। जिसके लिए भाजपा नेताओं को किसी भी प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है।