गलत समय पर दवा लेना नुकसानदेह
कुछ लोग लापरवाही की वजह से दिन के वक्त दवा लेना भूल जाते हैं तो उसकी भरपाई रात को कर लेते हैं, पर ऐसा करना सेहत की दृष्टि से ठीक नहीं है। समय के अनुसार शरीर के अंगों की कार्यप्रणाली बदलती रहती है। अमेरिका में हुए नए शोध में यह
कुछ लोग लापरवाही की वजह से दिन के वक्त दवा लेना भूल जाते हैं तो उसकी भरपाई रात को कर लेते हैं, पर ऐसा करना सेहत की दृष्टि से ठीक नहीं है। समय के अनुसार शरीर के अंगों की कार्यप्रणाली बदलती रहती है। अमेरिका में हुए नए शोध में यह दावा किया गया है कि गलत समय पर ली गई दवा नुकसानदेह साबित होती है। इसलिए दवा हमेशा सही समय पर लेनी चाहिए। अब वैज्ञानिक जैविक घड़ी के बारे में ज्य़ादा से ज्य़ादा जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे हर दवा के सेवन का सबसे सटीक समय जाना जा सके। अमेरिका स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया के शोधकर्ताओं के मुताबिक मानव शरीर की जैविक घड़ी दवाओं के असर को भी प्रभावित करती है। उनका दावा है कि दुनिया में सबसे 'य़ादा बिकने वाली 100 दवाओं में से 56 पर दिन और रात के अंतर का ज़बर्दस्त प्रभाव पड़ता है। इन दवाओं में सर्दी-ज़$ुकाम की सामान्य दवाओं से लेकर कैंसर की दवाएं तक शामिल हैं। शोधकर्ताओं का कहना है कि सही $फायदा उठाने के लिए डॉक्टर द्वारा बताए गए समय पर ही दवाओं का सेवन करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।