Move to Jagran APP

अगर आती है जम्हाई तो हो जाएं सावधान, खतरे जानकर चौंक जाएंगे आप

जम्हाई आने के और भी कई कारण हो सकते हैं। हमारी ब्रेन ऐक्टिविटी से इसका सीधा कनेक्शन होता है। इसके अलावा हार्ट प्रॉब्लम जैसी सीरियस डिजीज से भी इसका कनेक्शन हो सकता है।

By Rahul SharmaEdited By: Updated: Tue, 02 Aug 2016 01:23 PM (IST)
Hero Image

ज्यादा जम्हाई लेने की आदत पर अक्सर बोला जाता है कि नींद पूरी नही हुई है लेकिन जम्हाई आने के और भी कई कारण हो सकते हैं। हमारी ब्रेन ऐक्टिविटी से इसका सीधा कनेक्शन होता है। इसके अलावा हार्ट प्रॉब्लम जैसी सीरियस डिजीज से भी इसका कनेक्शन हो सकता है। आइये जानते है जम्हाई लने का सीधा संबंध किन बीमारी से जुडा हो सकता है।

अनिद्रा


नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ के शोध के अनुसार, उबासी जब सामान्य से अधिक आए तो इसकी वजह नींद से जुड़ी समस्या हो सकती है। दिन में कई बार जम्हाई आने के अलावा अगर आपको बहुत अधिक उलझन, खींझ, ध्यान न लगना, कमजोरी आदि दिक्कतें हों तो इस समस्या की आशंका अधिक हो सकती है।

दिल का दौरा


जरूरी नहीं कि हर बार दिल का दौरा अचानक ही पड़े। कई बार इसकी तीव्रता का एहसास तुरंत नहीं हो पाता है। ऐसी स्थिति में भी बहुत अधिक उबासी आती है। इस स्थिति में उबासी के अलावा, दिल की धड़कनों का बढ़ जाना, हाई या लो बीपी और दर्द जैसे लक्षण हो सकते हैं।

मोटापा


आपका वजन अगर निरंतर बढ़ता जा रहा है यानी आप मोटापे का शिकार हो चुके हैं तो दिन में कई बार उबासी आना आपके बढ़ते मोटापे का लक्षण हो सकता है। इस स्थिति में उबासी के साथ-साथ दिन में नींद आना, बीपी बढ़ जाना, दर्द और आलस्य जैसी समस्याएं अधिक होती हैं।

ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया


इस समस्या के दौरान सोते वक्त सांस लेने में तकलीफ होती है। इसके प्रमुख लक्षणों में बहुत अधिक उबासी, हाई बीपी, श्वास संबंधी दिक्कतें आदि हैं। इस स्थिति को गंभीरता से न लें तो यह जानलेवा भी हो सकती है।

धम‌नियों में ब्लॉकेज


दिल से रक्त बाहर न‌िकालने वाली सबसे बड़ी धमनी - एओर्टा में ब्लॉकेज की वजह से भी बहुत अधिक उबासी का लक्षण दिख सकता है। इस दौरान पेट और कमर में दर्द, चलने में दिक्कत और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण भी हो सकते हैं।

पढ़ें- इन तरीकों से उतर जाएगा आपकी आंखों का चश्मा

फ्लू के टीके से दूर हो जाएगा दिल का मर्ज