Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Walker For Adults: जोड़ों के दर्द से चलने में है परेशानी? ये वॉकर देंगे पूरा साथ, नहीं होगा फिसलने का डर

    By SonaliEdited By: Sonali
    Updated: Mon, 17 Apr 2023 04:36 PM (IST)

    Walker For Adults- इस लेख में बुजुर्ग व्यक्ति रोगी और विकलांग लोगों का सबसे भरोसेमंद साथी यानी Adult Walker की जानकारी दी जा रही है जो उन्हें पूरा सपोर्ट देते हैं साथ ही किसी भी तरह के सर्फेस पर गिरने या फिसलने से बचाते हैं।

    Hero Image
    Walker For Adults Cover Image Source: Pexels

    Walker For Adults: बुजुर्ग व्यक्ति, रोगी और विकलांग लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखना काफी ज़रूरी होता है ख़ास करके तब जब वे चल रहे हो क्योंकि उनका सर्फेस पर गिरने या फिसलने का डर अधिक रहता है ऐसे में यहां उनके सबसे सच्चे और भरोसेमंद साथी के रूप में आ रहे Adult Walkers की जानकारी दी जा रही है जो उनकी पूरी हिफाज़त करते हैं। सपोर्ट,स्टेबिलिटी और कंफर्ट के हिसाब से ये बेहतरीन विकल्प हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Walking Stick: किसी के सहारे के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार, ये वाकिंग स्टिक हर कदम पर निभाएंगी साथ

    इन Walker को सुरक्षा के लिहाज से डिज़ाइन किया गया है ताकि बुजुर्ग व्यक्ति, रोगी और विकलांग लोगों को चलने में किसी भी तरीके की समस्या न आये और न ही उन्हें दूसरे व्यक्ति के सहारे की जरुरत पड़े। ये सर्फेस पर गिरने या फिसलने से भी बचाव करते हैं। Adult Walkers को स्ट्रॉन्ग और ड्यूरेबल मटेरियल से बनाया गया है। इनका वेट काफी लाइट है और ये बेहतरीन ग्रिप देते हैं।

    Walker For Adults: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

    Walker Adult एक किफायती कीमतों पर आते हैं और आप इन पर पूरी तरीके से विश्वास कर सकते हैं। इनके इस्तेमाल से काफी अच्छा एक्सपीरियंस मिलता है। अब बताते हैं कौन-से हैं वो Adult Walkers जो निभाएंगे हर कदम पर जरूरतमंदों का साथ।

    AmbiTech MS Height Adjustable & Double Bar Folding Walker

    एंबीटेक Adult Walker में ऊंचाई समायोज्य सुविधा मिलती है और इसे मोड़ा भी जा सकता है जिससे ट्रैवेलिंग पर जाते वक्त इन्हें अपने साथ कैरी कर सकते हैं।

    यहां देखें 

    रबर, प्लास्टिक और पीवीसी के मानक ग्रेड और एमएस पाइप से बने Walker Adult में बेहतर ग्रिप मिलती है और यह काफी आरामदायक भी है। AmbiTech Walker For Adults Price: Rs 999.

    Best Foldable Wheelchair: सुविधाओं से लैस ये व्हीलचेयर मरीजों और बुर्जुगों के लिए वरदान से कम नहीं

    KosmoCare Premium Imported Light Weight Aluminum Height Adjustable Folding Walker

    इस Walker For Adults को हाई क्वालिटी मटेरियल से बनाया गया है जिससे काफी अच्छा एक्सपीरियंस मिलता है।

    यहां देखें 

    Walker Adult यू-आकार के फ्रेम डिजाइन में आ रहा है जो मरीजों और बूढ़े लोगों के लिए पूरी तरीके से उपयुक्त है। यह अधिकतम सुरक्षा और समर्थन सुनिश्चित करता है। KosmoCare Walker For Adults Price: Rs ₹1,990.

    VEAYVA IMPORTED FOLDING ADULT WALKER

    Adult Walker बुजुर्ग व्यक्ति, रोगी और विकलांग लोगों के लिए पूरी तरीके से उपयुक्त है और उन्हें पूरी तरीके से सुरक्षित रखता है।

    यहां देखें 

    प्रीमियम क्वालिटी से बने Walker की अधिकतम वजन सीमा 158 किलोग्राम है और इसका डिज़ाइन भी काफी मजबूत है। इसमें एच-आकार का फ्रेम डिजाइन आ रहा है जो काफी आरामदायक है। VEAYVA Walker For Adults Price: Rs 1,999.

    KosmoCare Premium Imported Lightweight Multipurpose Walker

    इस Walker को स्टेप अप फीचर का उपयोग करते हुए कुर्सी से उठने के दौरान सहायता प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।

    यहां देखें 

    Adult Walker हल्के डिज़ाइन में आता है जिसका उपयोग कमोड कुर्सी, शॉवर कुर्सी और टॉयलेट सीट के रूप में भी किया जा सकता है। KosmoCare Walker For Adults Price: Rs 3,890.

    Drive Medical Side Style Hemi One Arm walker for adults

    केवल एक हाथ या बांह का उपयोग करने वाले व्यक्तियों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो एक हाथ से आसानी से फोल्ड हो जाता है।

    यहां देखें 

    इस Adult Walker का वेट काफी लाइट है और पोर्टेबल डिज़ाइन में आता है। यह पूरी तरीके से विश्वसनीय योग्य है। Drive Walker For Adults Price: Rs 8,424.

    Walker For Adults: स्टोर पर विजिट करने के लिए यहां क्लिक करें।

    डिस्क्लेमर : जागरण के पत्रकार इस लेख के निर्माण में शामिल नहीं है। यहां उल्लिखित कीमतें अमेज़न के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।