Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Protein Powders For Weight Loss: वजन घटाने की लिस्ट में सबसे आगे हैं ये प्रोटीन पाउडर

    By SonaliEdited By: Sonali
    Updated: Tue, 07 Mar 2023 02:10 PM (IST)

    Protein Powders For Weight Loss- बढ़ते वजन की परेशानी भारत में आम हो गयी है जिससे कई लोग परेशान हैं। ऐसे में Lose Weight करने में काफी काम आते हैं ये Protein Powders यह आर्टिकल किसी हेल्थकेयर एक्सपर्ट द्वारा नहीं लिखा गया है और हम यह दावा नहीं करते कि इन प्रोडक्ट्स से यहां बताई हुई बीमारी का निवारण होता है। आप डॉक्टर से सलाह लेकर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।

    Hero Image
    Protein Powders For Weight Loss Cover Image Source: Pexels

    Protein Powders For Weight Loss: ऐसे प्रोटीन पाउडर की तलाश है जो वजन करने में काफी मददगार है? यदि जवाब हैं हाँ तो कही जाने की जरुरत नहीं क्योंकि यहां बताया जा रहा है 5 सबसे बेहतरीन प्रोटीन पाउडर के बारे में जिन्हें Weight Loss Diet में शामिल किया जा सकता है। मन मुताबिक परिणाम देने में ये प्रोटीन पाउडर पूरी तरीके से सक्षम हैं। हालांकि इस बात का ध्यान रखना बेहद जरुरी है कि Weight Loss Drinks का सेवन करने से पहले सर्टिफाइड फिटनेस ट्रेनर, डायटिशियन, न्यूट्रिशन एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weight Gainer Protein Powder: ये रहे भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले वेट गेनर

    ये Protein Powders प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर हैं लेकिन फैट और कैलोरी को बर्न करने में पूरी तरीके से मददगार हैं। ये Weight Loss Drink हाई-क्वालिटी वाले हैं जो आपकी बॉडी को बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुचातें हैं हालांकि हम फिर यही कहेंगे कि Protein Powders का सेवन करने से पहले सर्टिफाइड फिटनेस ट्रेनर, डायटिशियन, न्यूट्रिशन एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

    (यह आर्टिकल किसी हेल्थकेयर एक्सपर्ट द्वारा नहीं लिखा गया है और हम यह दावा नहीं करते कि इन प्रोडक्ट्स से यहां बताई हुई बीमारी का निवारण होता है। आप अपने डॉक्टर से सलाह लेकर ही इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।)

    Lose Weight करने के साथ ही वजन कंट्रोल करने में भी यह मददगार हैं। ये Weight Loss Diet कई टेस्टी फ्लेवर में आते हैं जिनका सेवन करके आपको मजा आएगा। अब बताते हैं कौन-से हैं वो Protein Powders जो आएंगे आपके काफी काम।

    Herbalife Formula Weight Loss Protein Powder

    मानगो फ्लेवर में आ रहा यह प्रोटीन पाउडर वजन कम करने में काफी मददगार माना जाता है। इस Weight Loss Drink का रेगुलर सेवन करने से बेहतरीन परिणाम देखने को मिलते हैं।

    यहां देखें 

    Weight Loss Diet के रूप में आप इसका सेवन कर सकते हैं। Herbalife Protein Powder For Weight Loss Price: Rs 1,958.

    Saffola FITTIFY Hi-Protein Slim Meal Shake

    सबसे स्वादिष्ट और स्वास्थ्यप्रद हाई-प्रोटीन से भरपूर है जिसका आप हर दिन सेवन कर सकते हैं। Weight Loss Drinks में 5 पौधों पर आधारित सुपरफूड्स जैसे मोरिंगा, बकव्हीट, ऐमारैंथ, क्विनोआ और हल्दी शामिल हैं।

    यहां देखें 

    Weight Loss Diet में इसे शामिल करके 2 महीने में 4 किलो तक वजन कम किया जा सकता है। Saffola FITTIFY Protein Powder For Weight Loss Price: Rs 1,279.

    Mypro Sport Nutrition Slim Shake Protein Powder

    प्रोटीन, विटामिन और मिनरल से भरपूर इस ड्रिंक में 31 विटामिन, खनिज और जड़ी-बूटियों के साथ 11 ग्राम प्रोटीन होता है।

    यहां देखें 

    डाइजेस्टिव सपोर्ट के साथ आ रहा प्रोटीन पाउडर Lose Weight में मददगार है। Mypro Sport Nutrition Protein Powder For Weight Loss Price: Rs 1,248.

    Garden of Life Dr. Formulated Keto Fit Weight Loss Protein Powder

    फैट बर्न करने में और क्रेविंग्स से लड़ने में Weight Loss Drink काफी मददगार है साथ ही इसका फ्लेवर भी काफी स्वादिष्ट है।

    यहां देखें 

    इस Protein Powders को प्राकृतिक रूप से तैयार किया गया है जिसे रेगुलर इस्तेमाल काके मनचाहा परिणाम देखने को मिलता है। Garden of Life Protein Powder For Weight Loss Price: Rs 9,899.

    Tera's Whey Organic Lose Weight Protein

    इस Weight Loss Drinks वैनिला बीन है जिसे सबसे पहले बोर्बन द्वीप पर उगाया गया था इसके रेगुलर सेवन से आपको काफी अच्छे रिजल्ट देखने को मिलते हैं।

    यहां देखें 

    Weight Loss Diet में इसे शामिल करके आपको कुछ ही दिनों में मन मुताबिक परिणाम देखने को मिलते हैं। Tera's Whey Protein Powder For Weight Loss Price: Rs 4,635.

    FAQ: Protein Powders For Weight Loss

    1. क्या प्रोटीन पाउडर वजन कम करने में मदद कर सकता है?

    प्रोटीन पाउडर वजन कम करने में काफी मददगार होते हैं हालांकि इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

    2. वजन घटाने के लिए कौन सा प्रोटीन सबसे अच्छा है?

    Herbalife Formula Weight Loss Protein Powder

    Saffola FITTIFY Hi-Protein Slim Meal Shake

    Mypro Sport Nutrition Slim Shake Protein Powder

    Garden of Life Dr. Formulated Keto Fit Weight Loss Protein Powder

    Tera's Whey Organic Lose Weight Protein

    3. वजन घटाने के लिए मैं प्रोटीन पाउडर कैसे लें?

    इस बात की सलाह सर्टिफाइड फिटनेस ट्रेनर, डायटिशियन, न्यूट्रिशन एक्सपर्ट या डॉक्टर से ले सकते हैं।

    4. भारत में वजन घटाने के लिए कौन सा प्रोटीन सबसे अच्छा है?

    Herbalife Formula Weight Loss Protein Powder

    Saffola FITTIFY Hi-Protein Slim Meal Shake

    Mypro Sport Nutrition Slim Shake Protein Powder

    Garden of Life Dr. Formulated Keto Fit Weight Loss Protein Powder

    Tera's Whey Organic Lose Weight Protein

    डिस्क्लेमर : जागरण के पत्रकार इस लेख के निर्माण में शामिल नहीं है। यहां उल्लिखित कीमतें अमेज़न के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।