Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Protein Shakes: बॉडी रहेगी स्लिम-फिट और वजन रहेगा कंट्रोल, थकावट भी होगी दूर ये हैं प्रोटीन से भरपूर

    By SonaliEdited By: Sonali
    Updated: Thu, 16 Mar 2023 12:47 PM (IST)

    Best Protein Shakes- वजन घटाने के लिए प्रोटीन शेक सबसे असरदार माना जाता है। रेगुलर सेवन किया जाए तो पूरा दिन एक्टिव रहने में और एनर्जी लेवल को बढ़ाने में Protein Shakes से बेहतरीन कोई नहीं जो Protein Source का एक बेहतरीन विकल्प साबित होता है। यह आर्टिकल किसी हेल्थकेयर एक्सपर्ट द्वारा नहीं लिखा गया है तो आप अपने डॉक्टर से सलाह लेकर ही इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।

    Hero Image
    Best Protein Shakes Cover Image Source: Pexels

    Best Protein Shakes: इस बात से कोई भी अनजान नहीं कि फिटनेस फ्रीक लोगों की पहली पसंद Protein Shake है जिन्हें वे अपने वर्कआउट रूटीन से पहले या बाद में शामिल करते हैं और करें भी क्यों न प्रोटीन, विटामिन और कैल्शियम से भरपूर Best Protein Powder बॉडी को स्लिम-फिट रखने में जो मददगार हैं। पोस्ट-वर्कआउट रिकवरी में भी ये काफी मददगार होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Mass Gainer: आज के युवाओं की पहली पसंद हैं ये मास गेनर जिनसे दुबले-पतले शरीर पर दिखेगा असर

    इनसे मांसपेशियों के निर्माण और उनकी मरम्मत में भी मदद मिलती हैं साथ ही तेजी से Weight Loss करने में भी ये असरदार हैं। Best Protein Shakes मांसपेशियों को खोए बिना शरीर की चर्बी को भी कम कर देते हैं। बता दें कि इंटेंसिटी ट्रेनिंग, वेटलिफ्टिंग या हैवी वर्कआउट करने वालों के लिए Best Protein Powder बेहतरीन विकल्प हैं। हाई क्वालिटी वाले प्रोटीन शेक किफायती कीमतों पर पेश किये जा रहे हैं।

    (यह आर्टिकल किसी हेल्थकेयर एक्सपर्ट द्वारा नहीं लिखा गया है और हम यह दावा नहीं करते कि इन प्रोडक्ट्स से यहां बताई हुई बीमारी का निवारण होता है। आप अपने डॉक्टर से सलाह लेकर ही इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।)

    इनका सेवन करने से कुछ ही दिनों में बेहतरीन परिणाम नजर आने लगते हैं। हालांकि Best Protein Powder सेवन करने से पहले सर्टिफाइड फिटनेस ट्रेनर, डायटिशियन, न्यूट्रिशन एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह भी लें सकते हैं और Protein Source के रूप में इनका सेवन कर सकते हैं।

    Mypro Sport Nutrition Slim Shake Protein Powder

    प्रोटीन, विटामिन और मिनरल से भरपूर Best Protein Powder शुगर फ़्री है साथ ही स्लिम-फिट बॉडी रखने के साथ Weight Loss करने में भी मददगार है।

    यहां देखें 

    Best Protein Shakes से काफी अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं। Mypro Sport Nutrition Protein Shake Price: Rs 649.

    Saffola FITTIFY Hi-Protein Weight Loss Shake for Men and Women

    2 महीने में 4 किलो तक वजन कम करने में मदद करता है। सबसे स्वादिष्ट और स्वास्थ्यप्रद हाई-प्रोटीन स्लिम मील Protein Shake दैनिक प्रोटीन सेवन के लिए पर्याप्त है।

    यहां देखें 

    इसका रेगुलर सेवन करने पर काफी अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं। Saffola FITTIFY Protein Shake Price: Rs 1,360.

    NB PROTEIN SHAKE MIX VAN PWDR 16OZ by Natures Bounty

    प्रोटीन और विटामिन शेक मिक्स स्वस्थ त्वचा, हड्डियों के स्वास्थ्य और मांसपेशियों के स्वास्थ्य को बनाये रखता है। Protein Powder बाल और नाखून को अच्छा रखता है और पाचन स्वास्थ्य बनाये रखता है।

    यहां देखें 

    Protein Source महिलाओं की प्रमुख पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करता है ताकि सर्वश्रेष्ठ दिखने और महसूस करने में मदद मिल सके। Natures Bounty Protein Shake Price: Rs 4,861.

    Herbalife Formula 1 Shake 500 g Weight Loss

    वजन घटाने में मददगार यह सबसे बेहतरीन शेक Protein Source का सबसे बेहतरीन विकल्प है। Best Protein Shakes से कैलोरी कम होती है और इसका रेगुलर सेवन करने से बॉडी में बेहतरीन असर देखने को मिलता है।

    यहां देखें 

    Weight Loss काने में मददगार Protein Shake मैंगो फ्लेवर में आता है जो काफी ज्यादा टेस्टी है। Herbalife Protein Shake Price: Rs 2,049.

    MET-Rx Pure Protein Shakes Vanilla Cream

    उच्च गुणवत्ता वाले प्रोटीन और कैल्शियम से बना Best Protein Shakes स्वादिष्ट और पीने के लिए तैयार किया गया है जो वेनिला क्रीम फ्लेवर में आता है।

    यहां देखें 

    हड्डियों को मजबूत करने में Protein Shakes काफी असरदार हैं यह एक बेहतरीन Protein Source है जिसका आप रेगुलर सेवन कर सकते हैं। Pure Protein Shake Price: Rs 15,425.

    FAQ: Best Protein Shakes

    1. क्या Protein Shakes पीना आपके लिए अच्छा है?

    कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि इस को Protein Source के रूप में लेने से शरीर की चर्बी कम होती है, दुबली मांसपेशियों को बनाए रखने, भरा हुआ महसूस करने और Weight Loss करने में भी मदद मिल सकती है।

    2. प्रोटीन शेक शरीर को क्या करता है?

    मांसपेशियों के लाभ को बढ़ावा देता है, शरीर की चर्बी को कम करता है और थकावट को दूर करता है, Weight Loss करने में मदद करता है इसके और भी कही फायदे हैं। 

    3. Best Protein Shakes कौन-से हैं?

    Mypro Sport Nutrition Slim Shake Protein Powder

    Saffola FITTIFY Hi-Protein Weight Loss Shake for Men and Women

    NB PROTEIN SHAKE MIX VAN PWDR 16OZ by Natures Bounty

    Herbalife Formula 1 Shake 500 g Weight Loss

    MET-Rx Pure Protein Shakes Vanilla Cream

    4. क्या खाली पेट प्रोटीन शेक अच्छा है?

    ज्यादातर मामलों में खाली पेट प्रोटीन शेक पीने से आपको कोई नुकसान नहीं होता है। हालांकि इसका खाली पेट सेवन करने से पहले सर्टिफाइड फिटनेस ट्रेनर, डायटिशियन, न्यूट्रिशन एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं।

    डिस्क्लेमर : जागरण के पत्रकार इस लेख के निर्माण में शामिल नहीं है। यहां उल्लिखित कीमतें अमेज़न के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner